Gold Price Today on 19th July 2024 : आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 750 रुपये की गिरावट के साथ 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके साथ सोने में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लग गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 800 रुपये घटकर 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। गुरुवार को यह 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी का हाजिर भाव
चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये टूटकर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले कारोबारी सत्र में 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। सूत्रों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा देश में आभूषण विक्रेताओं की मांग में आई गिरावट को बताया।
सोने-चांदी का वैश्विक भाव
विदेशी बाजार कॉमेक्स में सोना शुक्रवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जो चार महीने के निचले स्तर से डॉलर में आये सुधार और अमेरिकी 10-वर्षीय बांड यील्ड में वृद्धि के कारण दबाव में था।’’ कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी (सहायक उपाध्यक्ष) कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘चीन के साथ टैरिफ युद्ध और अन्य राजनीतिक और भू-राजनीतिक चुनौतियों को लेकर चिंताओं के बीच निवेशकों की सर्वकालिक उच्च स्तर के पास मुनाफावसूली मूल्यवान धातु की कीमत को प्रभावित किया।’’ इसके अतिरिक्त, न्यूयॉर्क में चांदी भी गिरावट के साथ 29.32 डॉलर प्रति औंस रही।
सोने-चांदी का वायदा भाव
एमसीएक्स एक्सचेज पर शुक्रवार शाम 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 1.50 फीसदी या 1115 रुपये की गिरावट के साथ 73,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 2.19 फीसदी या 2008 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 89,764 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।