Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Nifty50 में होने जा रहा बड़ा बदलाव UPL की जगह लेगी ये कंपनी, शेयरों की कीमत पर होगा असर

Nifty50 में होने जा रहा बड़ा बदलाव UPL की जगह लेगी ये कंपनी, शेयरों की कीमत पर होगा असर

Nifty 50 में UPL की जगह श्रीराम फाइनेंस लेने जा रहा है। ये बदलाव 28 मार्च से लागू हो जाएगा। इस फैसले से कंपनी में फंड का इनफ्लो देखने को मिल सकता है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Feb 29, 2024 14:41 IST, Updated : Feb 29, 2024 14:42 IST
 स्टॉक मार्केट
Photo:FILE स्टॉक मार्केट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के मुख्य सूचकांक निफ्टी50 में नियमित अंतराल के बाद बदलाव होता रहता है। इस बार यूपीएल को निफ्टी से बाहर किया जाना है और इसकी जगह श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड लेने जा रही है। बता दें, निफ्टी में वैल्यूएशन के आधार पर कंपनियों को जोड़ा और घटाया जाता है। इसका फैसला एनएसई की इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी की ओर से लिया जाता है। बात दें,  इंडेक्स मेंटेनेंस सब-कमेटी की ओर से कंपनियों के मासिक फ्री प्लोट कैपिटल के आधार पर निफ्टी 50 में जोड़ने और घटाने का फैसला किया जाता है। ये बदलाव आने वाली 28 मार्च से लागू होगा। 

निफ्टी नेक्स्ट 50 में भी होगा बदलाव 

निफ्टी50 के साथ निफ्टी नेक्स्ट 50 में भी बदलाव किया जा रहा है। अडानी पावर, आईआरएफसी, जियो फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और आरईसी को इसमें शामिल किया जाना है। 

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में आय 271 मिलियन का इनफ्लो

ब्रोकरेज फर्म नुवामा का मनना है कि श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के निफ्टी 50 में शामिल होने के कारण इसमें 271 मिलियन डॉलर की खरीदारी देखने को मिल सकती है। वहीं,यूपीएल से 100 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है। 

वहीं, निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल किए जाने के कारण जियो फाइनेंसियल सर्विसेज में 48 मिलियन डॉलर, अडानी पावर में 45 मिलियन डॉलर, आरईसी में 45 मिलियन डॉलर और आईआरएफसी में 23 मिलियन डॉलर का इनफ्लो देखने को मिल सकता है। इसके अलावा निफ्टी 500 इंडेक्स के 34 बदलाव शामिल हैं। एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया लिमिटेड, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड, होनासा कंज्यूमर लिमिटेड, आईनॉक्स विंड लिमिटेड, जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे शेयरों को इसमें शामिल किया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement