Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Kotak Mahindra Bank पर RBI का बड़ा एक्शन, ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने से रोका, क्रेडिट कार्ड पर आयी यह पाबंदी

Kotak Mahindra Bank पर RBI का बड़ा एक्शन, ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने से रोका, क्रेडिट कार्ड पर आयी यह पाबंदी

RBI action on Kotak Mahindra Bank : आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को मोबाइल बैंकिंग या ऑनलाइन माध्यम से नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: April 24, 2024 17:32 IST
कोटक महिंद्रा बैंक- India TV Paisa
Photo:REUTERS कोटक महिंद्रा बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) पर ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर बुधवार को तत्काल पाबंदी लगा दी। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोटक बैंक के आईटी जोखिम प्रबंधन, सूचना सुरक्षा संचालन में कमी को लेकर यह कार्रवाई की गई है। बयान में कहा गया कि ये कार्रवाइयां वर्ष 2022 और 2023 के लिए बैंक की आईटी जांच से उत्पन्न महत्वपूर्ण चिंताओं और इन चिंताओं से समय पर तथा सही तरीके से निपटने में बैंक की ओर से लगातार विफलता के आधार पर आवश्यक हो गयी थी।

यहां दिखीं गंभीर कमियां

आरबीआई ने कहा, ‘‘आईटी इन्वेंट्री मैनेजमेंट, उपयोगकर्ता पहुंच प्रबंधन, विक्रेता जोखिम प्रबंधन, आंकड़ों की सुरक्षा और आंकड़ा लीक रोकथाम रणनीति, व्यापार निरंतरता तथा संकट के बाद पटरी पर लौटने की कवायद आदि क्षेत्रों में गंभीर कमियां और गैर-अनुपालन देखे गए।’’ इसमें कहा गया कि लगातार दो वर्षों तक, नियामक दिशानिर्देशों के तहत आवश्यकताओं के विपरीत बैंक में आईटी जोखिम और सूचना सुरक्षा संचालन में कमी पायी गयी।

ऑनलाइन नए ग्राहकों को जोड़ने से रोका

कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, बैंक अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड धारकों सहित अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा।

क्या है शेयर का हाल

कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर आज 1.64 फीसदी या 29.80 रुपये की बढ़त के साथ 1843.05 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 2063 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 1,666 रुपये है। बैंक का मार्केट कैप बीएसई पर आज 3,66,383.76 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement