Bharti Hexacom IPO: एयरटेल की सहयोगी कंपनी भारती हेक्साकॉम के आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार (12 अप्रैल) को हो सकती है। बीएसई की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि मेनबोर्ड आईपीओ ग्रुप बी सिक्योरिटी में एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा। शेयर की लिस्टिंग सुबह 10:00 बजे दोनों एक्सचेंजों पर होगी।
Bharti Hexacom IPO का GMP
इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम वेबसाइट के मुताबिक, भारती हेक्साकॉम का आईपीओ का जीएमपी 125 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा है। जीएमपी के हिसाब से देखा जाएगा तो इसकी लिस्टिंग अपने इश्यू प्राइस 570 रुपये के मुकाबले 22 प्रतिशत प्रीमियम 695 रुपये पर हो सकती है। बता दें, जीएमपी एक सूचकांक मात्र होता है और बाजार की परिस्थितियों को मुकाबले इसमे बदलाव होता रहता है।
आईपीओ को मिला बंपर सब्सक्रिप्शन
भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को 29.88 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी को 2.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 10.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के हिस्से को 48.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
भारती हेक्साकॉम आईपीओ
भारती हेक्साकॉम आईपीओ 03 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक आम निवेशकों के लिए खुला था। ये पूरा आईपीओ ओएफएस था। इसमें कंपनी ने करीब 4,275 करोड़ रुपये जुटाएं हैं। इसका प्राइस बैंड 542 रुपये से लेकर 570 रुपये का था। इस आईपीओ का लॉट साइट 26 शेयरों का था। भारती एयरटेल इस कंपनी की प्रमोटर हैं और उसके पास करीब 70 प्रतिशत शेयर हैं। भारती हेक्सकॉम की स्थापना 1995 में हुई थी। कंपनी फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं राजस्थान और लॉर्थ-ईस्ट टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध कराती है। इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर होगी।