Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Bharti Airtel को मुनाफे में लगी जोरदार चपत, Q4 में नेट प्रॉफिट 31% घटकर रह गया इतना

Bharti Airtel को मुनाफे में लगी जोरदार चपत, Q4 में नेट प्रॉफिट 31% घटकर रह गया इतना

भारती एयरटेल का समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा भी 10.5 प्रतिशत गिरकर 7,467 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 8,346 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: May 14, 2024 17:47 IST
कंपनी ने अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है।- India TV Paisa
Photo:REUTERS कंपनी ने अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है।

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के मुनाफे में बड़ी कमी दर्ज की गई है। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 2,072 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3,005.6 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। भारती एयरटेल ने मंगलवार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की शेयर बाजार को सूचना दी। भाषा की खबर के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में टेलीकॉम कंपनी का परिचालन राजस्व 4.4 प्रतिशत बढ़कर 37,599.1 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 36,009 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023-24 में भारती एयरटेल का मुनाफा घटा

खबर के मुताबिक, भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा कि हमारे समेकित प्रदर्शन पर मुख्य रूप से नाइजीरियाई मुद्रा नायरा के अवमूल्यन से असर पड़ा है। हमने इस तिमाही में 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये का एआरपीयू (औसत प्रति ग्राहक राजस्व) हासिल करने में सफल रहे। समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में भारती एयरटेल का मुनाफा भी 10.5 प्रतिशत गिरकर 7,467 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 8,346 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। भारती एयरटेल का शेयर भाव बीएसई पर मंगलवार को कारोबार के आखिर में 1285.40 रुपये पर बंद हुआ।

लाभांश देने की भी सिफारिश

पिछले वित्त वर्ष में टेलीकॉम कंपनी का परिचालन राजस्व 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,49,982.4 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,39,144.8 करोड़ रुपये था। भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने पांच रुपये अंकित मूल्य वाले पूर्ण चुकता शेयर पर आठ रुपये और पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले आंशिक चुकता शेयर पर दो रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी सिफारिश की है। इस फैसले पर सालाना आमसभा में मुहर लगाई जाएगी। नए वित्तीय वर्ष में कंपनी नई योजना के साथ कारोबार को धार देने की तैयारी में है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement