Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारती एयरटेल ने नोकिया को दिया अरबों डॉलर का ठेका, जानें डील से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

भारती एयरटेल ने नोकिया को दिया अरबों डॉलर का ठेका, जानें डील से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, “नोकिया के साथ ये रणनीतिक साझेदारी हमारे नेटवर्क इंफ्रा को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाएगी और ग्राहकों को यूनिक यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। ये पार्टनरशिप ऐसा नेटवर्क भी उपलब्ध कराएगी जो पर्यावरण अनुकूल होगा।

Edited By: Sunil Chaurasia
Updated on: November 20, 2024 16:53 IST
पर्यावरण अनुकूल होगा भारती एयरटेल का नेटवर्क- India TV Paisa
Photo:REUTERS पर्यावरण अनुकूल होगा भारती एयरटेल का नेटवर्क

भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने फिनलैंड की टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनी नोकिया को अरबों डॉलर का ठेका दिया है। भारती एयरटेल द्वारा नोकिया को दिया गया ये कॉन्ट्रैक्ट कई सालों तक चलेगा। दोनों कंपनियों के बीच हुई इस डील के तहत नोकिया भारत के प्रमुख शहरों और राज्यों में 4G और 5G डिवाइस लगाएगी। बुधवार को जारी बयान में ये जानकारी दी गई। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, नोकिया अपने 5G एयरस्केल पोर्टफोलियो से इक्विपमेंट लगाएगी। इनमें बेस स्टेशन, बेसबैंड यूनिट्स और विशाल एमआईएमओ रेडियो की लेटेस्ट जनरेशन शामिल है, जो सभी इसकी ऊर्जा-कुशल ‘रीफशार्क सिस्टम-ऑन-चिप तकनीक’ द्वारा संचालित हैं। 

मल्टीबैंड रेडियो और बेसबैंड डिवाइस के साथ एयरटेल यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस

बयान में कहा गया है, “नोकिया को भारती एयरटेल द्वारा प्रमुख भारतीय शहरों और राज्यों में 4G और 5G नेटवर्क एक्सपेंशन प्लान के तहत डिवाइस लगाने के लिए कई सालों के लिए कई अरब डॉलर का एक्सपेंशन कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।” ये समाधान एयरटेल के नेटवर्क को असाधारण 5G क्षमता और कवरेज के साथ बढ़ाएंगे और इसके नेटवर्क डेवलपमेंट को सपोर्ट करेंगे। दोनों कंपनियों के बीच हुई इस डील के तहत नोकिया मल्टीबैंड रेडियो और बेसबैंड डिवाइस के साथ एयरटेल के मौजूदा 4G नेटवर्क को भी आधुनिक बनाएगी, जो 5G नेटवर्क को भी सहयोग कर सकते हैं। 

पर्यावरण अनुकूल होगा भारती एयरटेल का नेटवर्क

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा, “नोकिया के साथ ये रणनीतिक साझेदारी हमारे नेटवर्क इंफ्रा को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाएगी और ग्राहकों को यूनिक यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। ये पार्टनरशिप ऐसा नेटवर्क भी उपलब्ध कराएगी जो पर्यावरण अनुकूल होगा।” नोकिया के प्रेसिडेंट और सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने कहा कि ये रणनीतिक समझौता भारत में कंपनी की उपस्थिति को और मजबूत करेगा। साथ ही एयरटेल के साथ इसका लॉन्ग टर्म सहयोग भी मजबूत होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement