Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 100-200 रुपये प्रति किलो के बीच यहां 50 रुपये के रेट से अब मिलेगा टमाटर, सीधे घर पर होगी डिलिवरी

100-200 रुपये प्रति किलो के बीच यहां 50 रुपये के रेट से अब मिलेगा टमाटर, सीधे घर पर होगी डिलिवरी

Tomato Price: टमाटर की कीमतों में जल्द राहत देखने को मिल सकती है। केंद्र सरकार इसके लिए कोशिश में लगी हुई है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Aug 17, 2023 22:02 IST, Updated : Aug 17, 2023 22:02 IST
Tomato Price
Photo:FILE Tomato Price

ONDC Magicpin: हाइपरलोकल ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ के सहयोग से चुनिंदा ऑनलाइन ऐप मसलन पेटीएम और पिनकोड के जरिये 50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर उपलब्ध कराएगी। मैजिकपिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अबतक उसने केवल चार सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास 90 से अधिक पिन कोड पर 70 रुपये प्रति किलोग्राम (किलो) की दर पर 40,000 किलोग्राम टमाटर के लगभग 20,000 ऑर्डर के लिए डिलिवरी सुविधा प्रदान की है। अब टमाटर की बिक्री 50 रुपये प्रति किलो के भाव पर की जाएगी। 

50 रुपये की रेट से मिलेगा टमाटर

मैजिकपिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और सह-संस्थापक अंशु शर्मा ने बयान में कहा कि ताजा कटौती के बाद टमाटर कीमत 50 रुपये प्रति किलोग्राम होने से उपभोक्ताओं को और अधिक लाभ होगा। हम एनसीसीएफ और ओएनडीसी की पहल के साथ हाथ मिला रहे हैं और इसकी सफलता में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैजिकपिन बिना किसी डिलिवरी शुल्क के प्रति उपयोगकर्ता प्रति सप्ताह दो किलोग्राम टमाटर की अधिकतम खरीद सीमा की पेशकश कर रही है। 

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और नेफेड ने पूरी दिल्ली में 70 स्थानों और नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 स्थानों पर अपनी मोबाइल वैन तैनात करके खुदरा उपभोक्ताओं को टमाटर की आपूर्ति की मात्रा में काफी वृद्धि की है। इसमें कहा गया है कि इस साझेदारी के साथ ओएनडीसी पर सबसे बड़े विक्रेता ऐप के रूप में मैजिकपिन उपभोक्ताओं की समस्याओं को कम करने के लिए टमाटर की ऑनलाइन बिक्री को अंजाम दे रही है।

ये भी पढ़ें: स्वतंत्र भारत में भी आप हैं खुद के वित्तीय गुलाम, जानें इससे कैसे मिलेगी आजादी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement