Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड क्या है, जानें इसके फायदे और आवेदन की प्रक्रिया

अब निवेशक म्यूचुअल फंड के आधार पर ले सकेंगे लोन, जानें लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड के फायदे और आवेदन की प्रक्रिया

म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बाद जरूरत पड़ने पर लोग इसे नहीं रिडीम कर पाते हैं। जोखिम और घाटे से बचते हुए आप म्यूचल फंड के आधार पर लोन भी ले सकते हैं। Geojit ने लोन अगेंस्ट म्युचुअल फंड की शुरुआत की है। यहां जानें इसके फायदे और आवेदन करने की प्रक्रिया।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: April 05, 2023 14:36 IST
Benefits of Loan Against Mutual Funds- India TV Paisa
Photo:CANVA लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड के फायदे

Loan against Mutual Fund: लोग अपनी शेविंग को म्यूचुअल फंड में निवेश कर ब्याज के रूप में बेहतर रिटर्न लेने की उम्मीद करते हैं। कई बड़े और छोटे निवेशक ऐसे हैं जिन्हें बीच में थोड़े से पैसों की जरूरत पड़ जाती है। ऐसी स्थिति में वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेते हैं। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो अब किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं है। इसके आधार पर बिना किसी कागजी कार्रवाई के लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड ले सकते हैं। यहां जानिए म्यूचुअल फंड के आधार पर लोन लेने की प्रक्रिया, नियम और शर्तें।

क्या है लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड

इन्वेस्टमेंट सर्विस प्रोवाइड करवाने वाली कंपनी Geojit की तरफ से लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड की शुरूआत की गई है। पैसों की जरूरत पड़ने पर म्यूचुअल फंड के निवेशक इसे बिना रिडीम किए Geojit Credits से लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए किसी ऑफिस या बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे डिजिटल तरीके से लोन ले सकेंगे। लोन की रकम और ब्याज दरें भी तय की गई है।

लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड के फायदे

लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड के फायदे की बात करें तो इसमें सबसे नंबर 1 पर पोर्टफोलियो है। यानी आप पोर्टफोलियो में बदलाव किए बगैर वित्तीय सहायता ले सकते हैं। म्यूचुअल फंड का मालिकाना हक आपके पास ही रहेगा लेकिन आप लोन चुकाने के बाद ही इसे रिडीम कर पाएंगे। ब्याज केवल इतने दिनों के लिए ही देने होंगे जब तक कि आप इस लोन को नहीं चुकाते हैं। लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है तो आपको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोन की रकम भी लगभग 10 हजार रुपये के करीब है। इसे आप बेहद आसानी से वापस कर सकते हैं।

लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

1. लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड के लिए आवेदन की प्रक्रिया आसान है। इसके लिए सबसे पहले Geojit Credits वेबसाइट पर विजिट करें। 

2. इसके बाद म्यूचुअल फंड सेक्शन पर क्लिक करें। 
3. यहां आपको लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड देखने को मिलेंगे, इस पर टैप करें।
4. अब आप म्युचुअल फंड की जानकारी देकर इसे लॉक करें।
5. इसके बाद आप अपने अनुसार लोन की रकम डालें। अकाउंट नंबर डालने के बाद इसे सबमिट करें।
6. कुछ घंटे के भीतर आपके खाते में पैसे पहुंच जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement