Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंक शुक्रवार को बंद रहेंगे या खुले? जानें 31 मार्च तक छुट्टियों को लेकर क्या है अपडेट

बैंक शुक्रवार को बंद रहेंगे या खुले? जानें 31 मार्च तक छुट्टियों को लेकर क्या है अपडेट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुरू में 31 मार्च को बैंक अवकाश घोषित किया था, लेकिन उसने अब अवकाश कैंसिल कर दिया है, क्योंकि उस दिन वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 27, 2025 14:39 IST, Updated : Mar 27, 2025 14:50 IST
29 मार्च को पांचवां शनिवार है, यानी उस दिन बैंक खुले रहेंगे।
Photo:FILE 29 मार्च को पांचवां शनिवार है, यानी उस दिन बैंक खुले रहेंगे।

मार्च का महीना और त्योहार बैंकों के काम-काज और छुट्टियों को लेकर आम ग्राहकों को कई बार उलझा देते हैं। शब-ए-क़द्र, जिसे 'शक्ति की रात' के रूप में भी जाना जाता है, को 27 मार्च को मनाया जाएगा। इसके अलावा, रमजान का आखिरी शुक्रवार जुमा-उल-विदा 28 मार्च को होगा और रमजान के अंत का प्रतीक ईद-उल-फितर 31 मार्च को मनाया जाएगा। इस वजह से जम्मू-कश्मीर में 27 और 28 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। 29 मार्च को पांचवां शनिवार है, यानी उस दिन बैंक खुले रहेंगे।

31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक

खबर के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुरू में 31 मार्च को बैंक अवकाश घोषित किया था, लेकिन उसने तब से अवकाश कैंसिल कर दिया है क्योंकि यह वित्तीय वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन है और वर्ष के लिए वित्तीय बदलाव करने की समय सीमा भी है। इसलिए किसी भी विसंगतियों से बचने और सटीक वित्तीय रिपोर्टिंग करने के लिए बैंक सोमवार, 31 मार्च को खुले रहेंगे। बैंक में छुट्टियों को लेकर किसी भी तरह की और उलझन होने पर अपनी निकटतम बैंक शाखा से संपर्क करना सबसे बेहतर है।

ऑनलाइन सर्विस रहेंगी चालू

ग्राहक अभी भी पूरे वर्ष डिजिटल या नेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, जब तक कि बैंक कुछ खास सूचित न करे। सभी बैंक वेबसाइट, बैंकिंग ऐप, UPI और ATM सेवाएं सक्रिय रहेंगी। आप ऐसे दिनों में डिजिटल रूप से फिक्स्ड डिपॉजिट या आवर्ती जमा भी शुरू कर सकते हैं।

इन राज्यों में गुड फ्राइडे का दिख सकता है असर

असम, बिहार, गोवा, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, दिल्ली में बैंकों पर गुड फ्राइडे का भी असर देखने को मिल सकता है। बैंकों में आमतौर पर एक साथ पूरे देश में बहुत कम ही छुट्टियां होती हैं। हर राज्य में स्थानीय पर्व त्योहार या अन्य मौके पर बैंक बंद होते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement