Bank holidays : अप्रैल 2024 में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार सहित अलग-अलग जोन में कुल 14 दिन बैंकों की छुट्टी है। 8 अप्रैल से शुरू हो रहे हफ्ते की बात करें, तो इसमें कुछ राज्यों में 4 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। मंगलवार, 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा और उगादी फेस्टिवल्स के चलते कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। मंगलवार को विभिन्न राज्यों में भारतीय गुड़ी पड़वा, उगादी फेस्टिवल, तेलगु न्यू ईयर्स डे, Cheiraoba और नवरात्रा स्थापना सेलिब्रेट करेंगे। इसके चलते महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, गोवा और जम्मू व कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
इस हफ्ते 3 दिन ही खुलेंगे बैंक
इस हफ्ते मंगलवार, 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा है। गुरुवार को ईद है और 13 अप्रैल को दूसरा शनिवार है। इसके चलते कुछ राज्यों में बैंक सिर्फ 3 दिन ही खुलेंगे। जहां बैंक सिर्फ 3 दिन ही खुलेंगे, उनमें महाराष्ट्र,कर्नाटक, तमिलनाडु, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर शामिल हैं। ऐसे में सिर्फ सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही कामकाज होगा।
अप्रैल महीने में बैंकों की छुट्टियां
7 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
9 अप्रैल 2024 : गुड़ी पड़वा/उगादी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के चलते बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
10 अप्रैल 2024 : ईद के चलते कोच्ची और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
11 अप्रैल 2024 : ईद के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल 2024 : दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
15 अप्रैल 2024 : हिमाचल दिवस के चलते गुवाहाटी और शिमला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
17 अप्रैल 2024 : श्री राम नवमी के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
20 अप्रैल 2024 : गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
21 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
27 अप्रैल 2024 : चौथे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
28 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।