Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Bank Holidays: इस हफ्ते बैंकों में रहेंगी छुट्टियां, घर से निकलने से पहले देख लें ये हॉ​लीडे कैलेंडर

Bank Holidays: इस हफ्ते बैंकों में रहेंगी छुट्टियां, घर से निकलने से पहले देख लें ये हॉ​लीडे कैलेंडर

बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। इस हफ्ते के अधिकतर दिनों में बैंकों में अवकाश हो सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 11, 2022 11:13 IST
Bank Holidays
Photo:PTI

Bank Holidays

आपको यदि इस ​हफ्ते बैंक में लोन से जुड़ा काम है या फिर आपको पढ़ाई की फीस या फॉर्म भरने के लिए ड्रॉफ्ट बनवाना हो, या इसके अलावा भी बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। इस हफ्ते के अधिकतर दिनों में बैंकों में अवकाश हो सकता है। दरअसल देश के अलग अलग हिस्सों में त्योहार हैं जिसके कारण विभिन्न हिस्सों में प्रासंगिकता के आधार पर बैंकों की छुट्टी रह सकती है। 

11 अप्रैल से शुरू हुए हफ्ते की बात करें तो सोमवार मंगलवार और बुधवार को बैंक खुले रहेंगे, इन तीन दिनों कोई भी अवकाश नहीं है। लेकिन गुरुवार के बाद से छुट्टियां आपके काम बिगाड़ सकती हैं क्योंकि गुरुवार से रविवार तक अगले 4 दिन बैंक बंद रह सकते हैं। 

जानिए किस दिन कहां बंद रहेंगे बैंक 

14 अप्रैल

  • गुरुवार को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/वैसाखी/तमिल न्यू ईयर डे/चेराओबा/बीजू फेस्टिवल/बोहाग बिहू मनाया जाएगा। 

कहां असर

  • इन छुट्टियों के चलते शिलॉन्ग व शिमला को छोड़कर देश के हर हिस्से में बैंक बंद रहेंगे। 

15 अप्रैल

  • शुक्रवार को गुड फ्राइडे/बंगाली न्यू ईयर डे (नबाबर्षा)/हिमाचल डे/विशू/बोहाग बिहू है। 

कहां असर

  • इस मौके पर जयपुर, जम्मू, श्रीनगर को छोड़कर देश के बाकी सभी हिस्सों में बैंक बंद हैं। 

16 अप्रैल

  • शनिवार को बोहाग बिहू है, इसलिए गुवाहाटी में बैंक बंद हैं। 

17 अप्रैल 

  • बैंकों में रविवार का अवकाश रहेगा।

इस महीने की अन्य छुट्टियां 

  • 21 अप्रैल: गारिया पूजा (अगरतला में बैंक बंद)
  • 23 अप्रैल: माह का चौथा शनिवार
  • 24 अप्रैल: रविवार
  • 29 अप्रैल: शब ए कादर/जमात उल विदा (जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement