नवंबर का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। दिवाली, भाईदूज, गुरूनानक जयंती के साथ कई प्रमुख त्योहार इस महीन में पड़ रहे हैं। इस वजह से नवंबर में शनिवार और रविवार की छुट्टी को मिलाकर कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में कई क्षेत्रिय त्योहार भी शामिल हैं, जिनमें बैंक केवल किसी विशेष राज्य में ही बंद रहेंगे।
बता दें, बैंक की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से हर वर्ष की शुरुआत में निर्धारित की जाती है। इसके लिए आरबीआई द्वारा एक हॉलिडे कैलेंडर भी निकाला जाता है। इसके मुताबिक ही बैंकों में अवकाश रहता है।
नवंबर 2023 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
- 1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण कर्नाटक, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 5 नवंबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 10 नवंबर को वंगाला महोत्सव के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
- 11 नवंबर को दूसरा शनिवार और 12 नवंबर को रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 13 और 14 नवंबर को दिवाली की वजह से ज्यादातर शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
- 15 नवंबर को कुछ राज्यों में भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/निंगोल चक्कौबा/भ्रात्रद्वितीया के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 19 नवंबर को रविवार के कारण बंद रहेंगे।
- 20 नवंबर को छठ पर्व के अवसर पर बिहार और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
- 23 नवंबर को उत्तराखंड और मणिपुर में सेंग कुट्सनेम/ईगास-बग्वाल के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- 25-27 नवंबर को चौथे शनिवार, रविवार और गुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 30 नवंबर को कनकदास जयंती के अवसर पर कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी
बैंक ब्रांचों में बेशक अवकाश रहेगा, लेकिन ऑनलाइन के साथ-साथ एटीएम सेवाएं जारी रहेंगी। आप आसानी से ऑनलाइन और एटीएम के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं।