Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Bank Holiday In May: मई में कुल 14 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday In May: मई में कुल 14 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holiday In May: आरबीआई के छुट्टियों के कैलेंडर मुताबिक, मई कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसमें 2 दिन शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 4 दिन रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: April 25, 2024 14:29 IST
Bank Holiday In May- India TV Paisa
Photo:FILE Bank Holiday In May

अप्रैल का महीना समाप्त होने में कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। इसके बाद नया महीना मई 2024 शुरू हो जाएगा। हर महीने क्षेत्रवार उत्सवों और राष्ट्रीय छुट्टियों के कारण बैंकों में अवकाश रहता है। आरबीआई के द्वारा हर वर्ष की शुरुआत में बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर निकाला जाता है और इसी के हिसाब से बैंक बंद रहते हैं। 

मई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक 

आरबीआई के छुट्टियों के कैलेंडर मुताबिक, मई कुल 14 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। इसमें 2 दिन शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 4 दिन रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा अन्य 6 दिन क्षेत्रवार उत्सवों, लोकसभा चुनाव और राष्ट्रीय त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 

मई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर पूरे महारष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
  • 5 मई को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 
  • 7 मई को लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 8 मई को रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे। 
  • 11 मई को शनिवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। 
  • 12 मई को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 
  • 13 मई को लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 16 मई को स्टेट डे के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 19 मई को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 
  • 20 मई को लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 
  • 23 को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बंद रहेंगे। 
  • 25 मई को चौथे शनिवार के कारण बैंक में अवकाश रहेगा। 
  • 26 मई को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। 

ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी

बैंकों की छुट्टियों के दिन ब्रांच तो बेशक बंद रहेगी, लेकिन ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा एटीएम पर मिलने वाली सेवाएं भी यथावत रहेंगी। आप आसानी से एटीएम पर जाकर इन सुविधाओं का लाभ छुट्टी के दिन भी उठा सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement