भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, आज 14 जनवरी 2025 को देश के कुछ हिस्सों में मकर संक्रांति, उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल, माघे संक्रांति, माघ बिहू और हजरत अली के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बैंकों में छुट्टियां हैं। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे। आपको बता दें, देश भर में और राज्यों के बीच बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। ग्राहकों को अपनी नजदीकी बैंक शाखा से छुट्टियों की सूची की जांच करनी चाहिए।
बैंक की छुट्टियों की जानकारी कहां देखें?
बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी की जाती है। आप आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। फिजिकल तौर पर बैंकों में जाकर होने वाले लेन-देन ऐसी छुट्टियों के दौरान उपलब्ध नहीं होते हैं। हां, बैंक की छुट्टियों के बावजूद अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सेवा ऐप से आप बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक बैंक एटीएम से भी नकदी निकाल सकते हैं।
कुछ हिस्सों में इस वजह से आज बंद हैं बैंक
मकर संक्रांति एक हिंदू त्योहार है जिसे पूरे भारत में नए कृषि चक्र की शुरुआत और सर्दियों के खत्म होने के अवसर पर मनाया जाता है। उत्तरायण मुख्य तौर गुजरात में मनाया जाता है। यह त्योहार सूर्य के उत्तर की ओर गति को दर्शाता है। जबकि पोंगल, दक्षिण भारत में, खासतौर से तमिलनाडु में मनाया जाने वाला चार दिनों का फसल पर्व है। भक्त फसल के लिए सूर्य, मां प्रकृति और खेत के जानवरों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
माघे संक्रांति, मकर संक्रांति का दूसरा नाम है। यह सिक्किम में फसल के मौसम को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। इसी तरह, माघ बिहू, असम का फसल पर्व है, जिसे भोगली बिहू या मगहर दोमाही के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा, आज इस्लामिक कैलेंडर में रजब के 13वें दिन हज़रत अली का जन्मदिन मनाया जाता है। 2025 में यह दिवस 14 जनवरी को मनाया जा रहा है।