पाकिस्तान आईटीआर नहीं भरने वालों पर सख्त एक्शन लेने के मूड में है। पाकिस्तान सरकार ने संसद में एक बिल पेश किया है। इसमें टैक्स रिटर्न नहीं भरने वाले लोगों को बैंक खाते खोलने और 800cc से ऊपर की कारें खरीदने से बैन करने का प्रस्ताव है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने कर कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 को बुधवार को संसद में पेश किया। इसे सरकार द्वारा कर चोरों के खिलाफ लिये जा रहे एक्शन में से एक बताया जा रहा है।
फ्रीज हो जाएंगे बैंक खाते
संशोधन में प्रस्तावित किया गया है कि आईटीआर नहीं भरने वालों को एक निश्चित सीमा से अधिक के शेयर खरीदने और बैंक खाते खोलने से प्रतिबंधित किया जाएगा। वे बैंक के माध्यम से एक तय लिमिट से अधिक का ट्रांजेक्शन भी नहीं कर पाएंगे। विधेयक में कहा गया है कि संघीय राजस्व बोर्ड (FBR) के साथ गैर-पंजीकृत बिजनेस पर्सन के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जाएगा और उन्हें प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। FBR सेल्स टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए टॉप कलेक्शन बॉडी में रजिस्ट्रेशन नहीं करने पर बैंक खातों को फ्रीज कर सकता है और प्रॉपर्टी ट्रांसफर को रोक सकता है। हालांकि, रजिस्ट्रेशन के दो दिन बाद उनके खाते अनफ्रीज हो जाएंगे।
IMF से कर्ज पाने के लिए हो रहा संघर्ष
विधेयक में कहा गया है कि संघीय सरकार की मंजूरी के बाद प्रतिबंध लागू होंगे। यह विधेयक ऐसे समय में आया है जब सरकार इस वर्ष सितंबर में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ 7 अरब अमरीकी डॉलर का ऋण पैकेज प्राप्त करने के लिए किए गए समझौते के अनुसार राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही है। पाकिस्तान ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12.913 ट्रिलियन रुपये का टार्गेट तय किया है, जो पिछले वित्त वर्ष में एकत्रित टैक्स से 40 फीसदी अधिक है।