Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Adani Power ने दी बिजली काटने की धमकी तो Bangladesh की अक्ल आ गई ठिकाने, कर दिया यह वादा

Adani Power ने दी बिजली काटने की धमकी तो Bangladesh की अक्ल आ गई ठिकाने, कर दिया यह वादा

Adani Power झारखंड के गोड्डा में अपने कोयला-संचालित प्लांट से बांग्लादेश को लगभग 1,600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करता है। इसके पास लगभग 800 मेगावाट की दो यूनिट्स हैं।

Written By: Pawan Jayaswal
Published on: November 08, 2024 11:56 IST
अडानी पावर- India TV Paisa
Photo:FILE अडानी पावर

अडानी पावर ने बकाया नहीं चुकाने पर बांग्लादेश को बिजली काटने की चेतावनी दी थी। अडानी पावर की यह चेतावनी काम कर गई है। बांग्लादेश ने अडानी पावर को 1450 करोड़ रुपये चुकाने का वादा किया है। बांग्लादेश पावर बोर्ड ने अडानी पावर को निरंतर बिजली आपूर्ति के लिए 173 मिलियन डॉलर (1,450 करोड़ रुपये से अधिक) का नया लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) जारी किया है। यह कदम अडानी पावर द्वारा बिजली आपूर्ति को आधा करने और इस सप्ताह आपूर्ति बंद करने की धमकी देने के बाद सामने आया है। बांग्लादेश ने 843 मिलियन डॉलर (7,000 करोड़ रुपये से अधिक) का बकाया भुगतान नहीं किया है।

1,600 मेगावाट बिजली की होती है सप्लाई

अडानी पावर झारखंड के गोड्डा में अपने कोयला-संचालित प्लांट से बांग्लादेश को लगभग 1,600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करता है। इसके पास लगभग 800 मेगावाट की दो यूनिट्स हैं। मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, 'अडानी पावर ने अतिरिक्त रूप से बीपीडीबी से 15-20 मिलियन डॉलर का भुगतान मांगा है, अन्यथा कंपनी 800 मेगावाट की पहली इकाई को फिर से शुरू नहीं करेगी, जिसे उसने पिछले सप्ताह बंद कर दिया था।' मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, 'यह तीसरा LC है, जो बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) ने अडानी पावर को प्रदान किया है। बांग्लादेश के कृषि बैंक ने एलसी दिया है और आईसीआईसीआई बैंक भारत में इसका समकक्ष है। पहले के एलसी बिजली खरीद समझौते के अनुरूप नहीं थे।'

25 साल की है डील

मामले से जुड़े अधिकारी ने कहा, 'अडानी पावर ने बीपीडीबी से 15-20 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त पेमेंट मांगा है, अन्यथा कंपनी 800 मेगावाट की पहली यूनिट को फिर से शुरू नहीं करेगी, जिसे उसने पिछले सप्ताह बंद कर दिया था।' कंपनी बांग्लादेश की 10% बिजली जरूरतों को पूरा करती है। अडानी पावर ने बीपीडीबी के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (PPA) 2015 में साइन किया गया था। इंडस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा कि बीपीडीबी से पेमेंट रुक-रुक कर हो रहा है, क्योंकि बांग्लादेश को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से लोन मिला है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement