निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक की ओर से बुधवार (25 अक्टूबर, 2023) को सितंबर तिमाही के नतीजे पेश किए गए हैं। बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। इस वजह से बैंक का मुनाफा बढ़कर 5,863.56 करोड़ रुपये हो गया है जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 5,330 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट इनकम (Net Interest Income (NII)) में 18.87 प्रतिशत की बढ़त हुई है और यह 12,315 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
एक्सिस बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8632 रुपये
सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और यह सालाना आधार 12 प्रतिशत बढ़कर 8,632 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जुलाई से सितंबर के बीच बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 93.9 प्रतिशत पर रहा है, जो कि 20 तिमाही में सबसे अधिक है। वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.11 प्रतिशत पर रहा है जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 3.96 प्रतिशत पर था। वहीं, जून तिमाही के नतीजों में ये 4.1 प्रतिशत पर था।
एफडी डिपॉजिट में आया उछाल
बैंक के डिपॉजिट में सलाना आधार पर 18 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट 16 प्रतिशत, करंट अकाउंट में डिपॉजिट 7 प्रतिशत और एफडी में डिपॉजिट 22 प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़ा है।
30 सितंबर तक बैंक की अग्रिम राशि सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 8.97 लाख करोड़ रुपये हो गई। घरेलू शुद्ध ऋण में साल-दर-साल 26 प्रतिशत
की बढ़ोतरी हुई और खुदरा ऋण में साल-दर-साल 23 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।एनपीए में आई कमी
बैंक के एनपीएम में भी कमी देखने को मिली है। ग्रॉस एनपीए 0.23 प्रतिशत गिरकर 1.73 प्रतिशत हो गया है। वहीं, नेट एनपीए 0.36 प्रतिशत रह गया है।