Q4 Results: नतीजों का सीजन चल रहा है। बुधवार (24 अप्रैल) को कई कंपनियों की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए जाएंगे। इसमें एक्सिस बैंक, एययूएल और एलटीआई माइंडट्री जैसी निफ्टी 50 की दिग्गज कंपनियों का नाम शामिल है।
ये कंपनियां घोषित करेगी चौथी तिमाही के नतीजे
एक्सिस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), एलटीआईमाइंडट्री, 5पैसा कैपिटल, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, डालमिया भारत, डीसीबी बैंक, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडिया होटल्स, लोढ़ा, अनंत राज, एग्रो टेक फूड्स, पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी, हर्षदीप हॉर्टिको, एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, सुप्रीम पेट्रोकेम,सिंजीन इंटरनेशनल और महाराष्ट्र स्कूटर्स की ओर से जनवरी और मार्च तिमाही के नतीजे आज जारी किए जाएंगे।
एचयूएल के नतीजों का अनुमान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचयूएल के चौथी तिमाही के नतीजे करीब सपाट रह सकते हैं। कंपनी का मुनाफा जनवरी से मार्च के बीच 2,538 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो कि पहले करीब 2,471 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी की आय 1.16 प्रतिशत बढ़कर 15,067 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो कि पहले 14,893 करोड़ रुपये थी। वहीं, कंपनी EBITDA मार्जिन 23.2 प्रतिशत रह सकता है।
एक्सिस बैंक के नतीजों का अनुमान
ब्रोकर्स द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक के मुनाफे में 6.5 प्रतिशत की कमी आ सकती है और यह 6,322.7 करोड़ रुपये पर रह सकता है। ब्याज से आय बढ़कर 12,955 करोड़ रुपये हो सकती है। वहीं, मार्जिन 3.95 प्रतिशत पर रह सकता है। इसके अलावा बैंक की प्रोविजनिंग तिमाही दर तिमाही सपाट रह सकती है।