Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Akasa Air के पायलट के खिलाफ DGCA ने लिया ये एक्शन, विमान की लैंडिंग में चूक का मामला

Akasa Air के पायलट के खिलाफ DGCA ने लिया ये एक्शन, विमान की लैंडिंग में चूक का मामला

6 जनवरी को जारी एक आदेश में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले साल अक्टूबर में अकासा एयर के ऑडिट में पाया कि पायलट ने हार्ड लैंडिंग की थी, जिसका मतलब है कि विमान रनवे से असामान्य रूप से टकराया था।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 07, 2025 7:22 IST, Updated : Jan 07, 2025 7:22 IST
चूक के लिए विनियामक जांच के दायरे में आने वाली अकासा एयर की यह सबसे लेटेस्ट घटना है।
Photo:FILE चूक के लिए विनियामक जांच के दायरे में आने वाली अकासा एयर की यह सबसे लेटेस्ट घटना है।

विमानन नियामक डीजीसीए ने घरेलू एयरलाइन कंपनी अकासा एयर के पायलट पर कड़ा एक्शन लिया है। रेगुलेटर ने मार्च 2024 में यात्री विमान की लैंडिंग में चूक के लिए अकासा एयर के पायलट को दी गई लाइन ट्रेनिंग कैप्टन की मंजूरी अगले आदेश तक वापस ले ली है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, पायलट को शॉर्ट टेक ऑफ और लैंडिंग (एसटीओएल) ले जाने की अनुमति वापस ले ली गई है। बता दें, चूक के लिए विनियामक जांच के दायरे में आने वाली अकासा एयर की यह सबसे लेटेस्ट घटना है।

विमान रनवे से असामान्य रूप से टकराया था

खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि 6 जनवरी को जारी एक आदेश में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले साल अक्टूबर में अकासा एयर के ऑडिट में पाया कि पायलट ने हार्ड लैंडिंग की थी, जिसका मतलब है कि विमान रनवे से असामान्य रूप से टकराया था। इस आदेश के मुताबिक, इस घटना को काउंसलिंग सत्र के साथ बंद कर दिया गया और संबंधित पायलट को कोई सुधारात्मक प्रशिक्षण नहीं दिया गया। रेगुलेटर ने पाया कि नवंबर 2024 में जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के लिए एयरलाइन और पायलट द्वारा दिए गए जवाब संतोषजनक नहीं थे।

सिम्युलेटर सत्र से गुजरने का निर्देश

सूत्रों ने कहा कि डीजीसीए की तरफ से पायलट को स्थिरीकरण मानदंड और शॉर्ट फाइनल जैसे फ्लेयर और टचडाउन, मिस्ड एप्रोच और गो-अराउंड रद्द करने के खतरों आदि पर दृश्य संकेतों को कवर करने के लिए दो घंटे का न्यूनतम सुधारात्मक प्रशिक्षण सिम्युलेटर सत्र से गुजरने का निर्देश दिया गया है। आकासा एयर की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई। पिछले महीने, डीजीसीए ने पायलटों के प्रशिक्षण में कथित खामियों के लिए अकासा एयर में संचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को छह महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया था।

यह कदम कुछ पायलटों द्वारा एयरलाइन में कथित प्रशिक्षण और सुरक्षा मुद्दों के बारे में चिंता जताए जाने की पृष्ठभूमि में भी उठाया गया था, हालांकि इसने उन्हें निराधार और असत्य बताकर खारिज कर दिया था। अक्टूबर में, विमानन नियामक ने चालक दल के प्रशिक्षण में कुछ खामियों के लिए अकासा एयर पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement