Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Auto Sales: सेमीकंडटर के झटके से बाहर आई ऑटो इंडस्ट्री, पैसेंजर व्हीकल की बिक्री अगस्त में 21% बढी

Auto Sales: सेमीकंडटर के झटके से बाहर आई ऑटो इंडस्ट्री, पैसेंजर व्हीकल की बिक्री अगस्त में 21% बढी

पिछले महीने डीलरों को 2,81,210 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गयी थी जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 2,32,224 इकाई था।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 09, 2022 20:20 IST, Updated : Sep 09, 2022 20:20 IST
Auto Sales
Photo:PTI Auto Sales

देश की अर्थव्यवस्था की तरक्की का आइना मानी जाने वाले ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने एक बार फिर टॉप गियर लगा दिया है। बीते दो साल से सेमीकंडकर सप्लाई की मार झेल रही इस इंडस्ट्री में सुधार दिख रहा है। त्योहारी मांग के चलते अगस्त, 2022 में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ गई। 

वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने डीलरों को 2,81,210 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गयी थी जबकि अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 2,32,224 इकाई था। सियाम ने कहा कि यात्री कारों की थोक बिक्री पिछले महीने 23 प्रतिशत बढ़कर 1,33,477 इकाई हो गयी। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,08,508 इकाई थी। 

यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ी

यूटिलिटी वाहनों की सप्लाई अगस्त में 20 प्रतिशत बढ़कर 1,35,497 इकाई पर पहुंच गयी, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,12,863 इकाई थी। इसी तरह, पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 15,57,429 इकाई हो गयी। अगस्त, 2021 में यह 13,38,740 इकाई थी। 

टू व्हीलर की बिक्री में भी सुधार 

पिछले महीने मोटरसाइकिल की थोक बिक्री भी 23 प्रतिशत बढ़कर 10,16,794 इकाई हो गयी। पिछले साल अगस्त माह में इसकी 8,25,849 इकाई बिकी थीं। सियाम ने कहा कि पिछले महीने 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,04,146 स्कूटरों की बिक्री हुई। अगस्त 2021 में यह संख्या 4,60,284 इकाई थी। सियाम के अनुसार, इस साल अगस्त में सभी खंडों में बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 18,77,072 इकाई पर पहुंच गयी। पिछले साल अगस्त माह में यह आंकड़ा 15,94,573 इकाई का था। 

सेमीकंडक्टर की बढ़ी सप्लाई 

संगठन ने कहा कि सेमीकंडकर की कमी में सुधार और त्योहारी सीजन की मांग के चलते आपूर्ति में तेजी आयी है। वहीं, सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अच्छे मानसून और आगामी त्योहारी सीजन से मांग बढ़ने की संभावना है। हालांकि सियाम आपूर्ति पक्ष की चुनौतियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement