Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ATF Price Hike: भूल जाइए सस्ती हवाई टिकटें, जेट फ्यूल ATF 16.3% महंगा, अब तक के एतिहासिक स्तर पर पहुंची कीमतें

ATF Price Hike: भूल जाइए सस्ती हवाई टिकटें, जेट फ्यूल ATF 16.3% महंगा, अब तक के एतिहासिक स्तर पर पहुंची कीमतें

बीते साल जून के मुकाबले एटीएफ 2022 में कीमत लगभग दोगुनी हो गई है, वहीं पिछले छह महीनों में कीमतों में 91% का इजाफा हुआ है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 16, 2022 10:34 IST
ATF price Hike
Photo:FILE

ATF price Hike

Highlights

  • हवाई जहाज के ईंधन की कीमतों में आज से 16 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी
  • ATF के दाम बढ़कर अब तक के सबसे अधिक 141,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं
  • बीते साल जून के मुकाबले एटीएफ 2022 में कीमत लगभग दोगुनी हो गई है

अगर आप त्योहारों में सस्ती हवाई टिकटों की उम्मीद कर रहे थे जो नींद से जाग जाइए। हवाई जहाज के ईंधन की कीमतों में आज से 16 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो गई है। इसके साथ ही यह अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुुुंच चुका है। सरकारी तेल कंपनी ने 16 जून को जेट फ्यूल ATF की कीमतों में 16.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद ATF के दाम बढ़कर 141,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं। 

बीते साल जून के मुकाबले एटीएफ 2022 में कीमत लगभग दोगुनी हो गई है, वहीं पिछले छह महीनों में कीमतों में 91% का इजाफा हुआ है। बता दें कि 3 जून को जेट ईंधन की कीमतों में 1.3 प्रतिशत की कटौती की गई थी। इससे पहले जनवरी से अब तक एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 10 बार बढ़ोतरी की गई थी।

Jet Fuel Rates since January 2022

Image Source : INDIATV
Jet Fuel Rates since January 2022

मेट्रो शहरों में ATF के दाम 

  • Delhi 141,232.87
  • Kolkata 146,322.23
  • Mumbai 140,092.74
  • Chennai 146,215.85

विमानन खर्च में तेल की 40 प्रतिशत का हिस्सेदारी 

विमान संचालन में ATF पर होने वाले खर्च की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी रहती है। यही कारण है कि एटीएफ में वृद्धि से टिकटें महंगी होती हैं। 2022 में जनवरी से अब तक ATF के मूल्‍य में 11 बार वृद्धि की जा चुकी है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी को इसकी कीमत 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर थी। वहीं तब से इसमें 91 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। 

एक साल में डबल हो गया किराया 

गंतव्य 2021 2022
दिल्ली से मुंबई  2400  5400
दिल्ली से पुणे   2800  6550
दिल्ली से बेंगलुरू  4200  6200
दिल्ली से कोलकाता  4100  5530
दिल्ली से पटना   3100    5850

(कीमतें जुलाई से सितंबर के औसत के आधार पर)

मार्च में लगी थी कीमतों में आग 

इस साल 16 मार्च को कंपनियों ने ATF में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी की थी। 1 मार्च को जहां एटीएफ की कीमत 93,530 प्रति किलोलीटर, 16 मार्च को 18.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद पहली बार एक लाख के पार पहुंचते हुए 110,666 प्रति किलोलीटर हो गई। वहीं अप्रैल और मई की बढ़ोत्तरी के बाद कीमतें 1.23 लाख प्रति किलोलीटर तक पहुंच गईं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement