Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Price Cut: LPG सिलेंडर सस्ता होने साथ ही आई एक और अच्छी खबर, ATF की कीमतों में हो गई कटौती

Price Cut: LPG सिलेंडर सस्ता होने साथ ही आई एक और अच्छी खबर, ATF की कीमतों में हो गई कटौती

ATF Price Cut: साल की शुरुआत में 1 जनवरी को ATF की कीमत 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर थी। वहीं तब से इसमें 91 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Oct 01, 2022 13:38 IST, Updated : Oct 01, 2022 13:38 IST
LPG
Photo:FILE LPG

अक्टूबर की पहली तारीख आते ही आपकी जेब से जुड़ी दो बड़ी घोषणाएं हुई हैं। आज सुबह देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की, और वाणिज्यिक एलपीजी (Commercial LPG) की कीमत में 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर 25.5 रुपये की कमी आयी। इसके साथ ही हवाई जहाज में उपयोग किए जाने वाले ईंधन की कीमतों (ATF Rates) में भी कटौती की घोषणा कर दी है। लेकिन इसके बावजूद जेट ईंधन (ATF) के दाम बीते साल के मुकाबले 9 गुने अधिक हैं। 

4.5 फीसदी घटी एटीएफ की कीमतें 

इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार शनिवार से एटीएफ के दामों में 4.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही दिल्ली में एटीएफ के दाम घटकर 1,15,520.27 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में एटीएफ के दाम 122028 हो गए हैं। 

मेट्रो शहरों में ATF के दाम 

  • Delhi 115,520.27
  • Kolkata 122,028.83
  • Mumbai 114,396.24
  • Chennai 119,900.91

इस साल 10 बार बढ़े दाम 

एटीएफ की कीमत में इस साल केवल चार बार कटौती गई है। कीमतों में इस कटौती का कारण अंततराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी को माना जा रहा है।  एटीएफ के दाम अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को संशोधित किए जाते हैं। इस साल पहली बार 16 जुलाई को दाम 2.2 प्रतिशत घटे थे वहीं एक जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 

एक साल में डबल हो गया किराया 

गंतव्य  2021  2022
दिल्ली से मुंबई  2400 5400
दिल्ली से पुणे   2800 6550
दिल्ली से बेंगलुरू  4200 6200
दिल्ली से कोलकाता 4100 5530
दिल्ली से पटना   3100 5850

(कीमतें जुलाई से सितंबर के औसत के आधार पर)

विमानन खर्च में तेल की 40 प्रतिशत का हिस्सेदारी 

विमान संचालन में ATF पर होने वाले खर्च की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी रहती है। यही कारण है कि एटीएफ में वृद्धि से टिकटें महंगी होती हैं। 2022 में जनवरी से अब तक ATF के मूल्‍य में 1 बार वृद्धि की जा चुकी है। साल की शुरुआत में 1 जनवरी को इसकी कीमत 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर थी। वहीं तब से इसमें 91 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। 

मार्च में लगी थी कीमतों में आग 

इस साल 16 मार्च को कंपनियों ने ATF में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी की थी। 1 मार्च को जहां एटीएफ की कीमत 93,530 प्रति किलोलीटर, 16 मार्च को 18.3 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद पहली बार एक लाख के पार पहुंचते हुए 110,666 प्रति किलोलीटर हो गई। वहीं अप्रैल और मई की बढ़ोत्तरी के बाद कीमतें 1.23 लाख प्रति किलोलीटर तक पहुंच गईं।

सस्ती हुई LPG

राष्ट्रीय राजधानी में 19 किग्रा.के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,885 रुपये से कम होकर 1,859.50 रुपये हो गयी है। जून के बाद से वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में छठी बार कटौती की गयी है। बहरहाल, घरेलू रसोई गैस की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ और घरेलू एलपीजी के 14.2 किग्रा.प्रति सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है। उद्योग के सूत्रों ने बताया कि इसका कारण यह है कि घरेलू रसोई गैस की कीमत लागत से पहले ही बहुत कम है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement