Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Punjab के संगरूर में शुरू हुआ पराली से कम्प्रेस्ड बायोगैस बनाने वाला एशिया का सबसे बड़ा संयंत्र, IOCL बना खरीदार

Punjab के संगरूर में शुरू हुआ पराली से कम्प्रेस्ड बायोगैस बनाने वाला एशिया का सबसे बड़ा संयंत्र, IOCL बना खरीदार

इन परियोजनाओं से लगभग 1,200 करोड़ रुपये का निजी निवेश होने की उम्मीद है और 8,000 कुशल और अकुशल लोगों को रोजगार मिलेगा।

Written By: Indiatv Paisa Desk
Published on: August 13, 2022 17:26 IST
Asia's largest plant of compressed biogas - India TV Paisa
Asia's largest plant of compressed biogas

दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत हर साल दिवाली के बाद गहरी धंुध की चपेट में आ जाता है। खेतों में जलने वाली पराली इसका एक प्रमुख कारण है। लेकिन इस साल संभव है कि दिल्लीवालों को थोड़ी राहत मिल जाए। इससे जुड़ी बड़ी पहल हुई है पंजाब में। यहां के संगरूर जिले में एशिया के सबसे बड़े कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र ने अब वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है। 

राज्य के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 33.23 टन सीबीजी प्रतिदिन की कुल क्षमता वाले इस संयंत्र को अप्रैल 2022 में गांव भुट्टल कलां (संगरूर) में चालू किया गया था। अरोड़ा ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि संयंत्र ने अब सीबीजी का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। 

इंडियन ऑयल को होगी सप्लाई 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) को की जा रही है। इसके अलावा पेडा (पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी) ने धान की पराली और अन्य कृषि अवशेषों पर आधारित कुल 492.58 टन प्रतिदिन (टीपीडी) क्षमता वाली 42 अतिरिक्त सीबीजी परियोजनाओं को आवंटित किया है। इन परियोजनाओं का मकसद पराली को जलाने से रोकने के लिए एक स्थायी और टिकाऊ समाधान तैयार करना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है। 

8000 लोगों को रोजगार मिलेगा 

मंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से लगभग 1,200 करोड़ रुपये का निजी निवेश होने की उम्मीद है और 8,000 कुशल और अकुशल लोगों को रोजगार मिलेगा। पेडा के मुख्य कार्यकारी सुमीत जरंगल ने कहा कि कुल 14.25 टन सीबीजी प्रतिदिन क्षमता वाले दो और संयंत्र 2022-23 में तैयार होने की उम्मीद है। अनुमान है कि शेष परियोजनाएं अगले तीन वर्षों के भीतर चालू होंगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement