Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से भारत समेत इन देशों को हो सकता है फायदा, जानें रिपोर्ट में क्या बोला मूडीज

डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से भारत समेत इन देशों को हो सकता है फायदा, जानें रिपोर्ट में क्या बोला मूडीज

मूडीज ने कहा, ‘‘अमेरिकी नीति में इस बदलाव से भारत और आसियान देशों को फायदा हो सकता है। अमेरिका-चीन के बीच लगातार ध्रुवीकरण से क्षेत्र में भू-राजनीतिक बंटवारा बढ़ने का भी खतरा है जो सेमीकंडक्टर की ग्लोबल सप्लाई में खलल डाल सकता है।’’

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 08, 2024 23:55 IST, Updated : Nov 09, 2024 6:35 IST
आक्रामक इमिग्रेशन पॉलिसी को आगे बढ़ा सकते हैं ट्रंप
Photo:REUTERS आक्रामक इमिग्रेशन पॉलिसी को आगे बढ़ा सकते हैं ट्रंप

अमेरिका की दिग्गज रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद चीन से व्यापार और निवेश प्रवाह दूर हो सकता है। मूडीज का मानना है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से भारत को फायदा हो सकता है। इसके साथ ही ट्रंप की नीतियों से आसियान देशों को भी फायदा मिल सकता है। मूडीज रेटिंग्स ने एक स्टेटमेंट में कहा कि ट्रंप के 5 नवंबर को अगला राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अमेरिका की मौजूदा नीतियों में बड़े बदलाव आने की उम्मीद है।

आक्रामक इमिग्रेशन पॉलिसी को आगे बढ़ा सकते हैं ट्रंप

मूडीज ने कहा कि ट्रंप प्रशासन में बड़े राजकोषीय घाटे, संरक्षणवादी व्यापारिक कदमों, जलवायु-उपायों में गतिरोध, इमिग्रेशन पर सख्त रुख और नियमों में ढील देने की उम्मीद है। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनने पर ज्यादा आक्रामक इमिग्रेशन पॉलिसी को आगे बढ़ा सकते हैं। हालांकि, इस सख्ती से कृषि, खुदरा, हॉस्पिटैलिटी, मैन्यूफैक्चरिंग और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में श्रमिकों की कमी हो सकती है।

चीन से दूर जा सकता है व्यापार और निवेश प्रवाह

मूडीज ने ट्रंप की विदेश नीति के बारे में कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में व्यापार और निवेश प्रवाह चीन से दूर जा सकता है क्योंकि अमेरिका रणनीतिक क्षेत्रों में निवेश को सख्त कर रहा है। रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘अमेरिकी नीति में इस बदलाव से भारत और आसियान देशों को फायदा हो सकता है। अमेरिका-चीन के बीच लगातार ध्रुवीकरण से क्षेत्र में भू-राजनीतिक बंटवारा बढ़ने का भी खतरा है जो सेमीकंडक्टर की ग्लोबल सप्लाई में खलल डाल सकता है।’’

राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराया

बताते चलें कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए 270 जीतों पर जीत चाहिए थी और ट्रंप ने 295 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं दूसरी ओर, कमला हैरिस के खाते में 226 सीटें आईं। डोनाल्ड ट्रंप को कुल 7,35,15,834 वोट मिले तो कमला हैरिस को 6,91,88,322 वोट मिले।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail