Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. "मुझे मिली दो महापुरुषों की अमूल्य विरासत", अनंत अंबानी ने जामनगर से जुड़े सपनों को साकार करने का किया वादा

"मुझे मिली दो महापुरुषों की अमूल्य विरासत", अनंत अंबानी ने जामनगर से जुड़े सपनों को साकार करने का किया वादा, जानिए क्या कहा

अनंत अंबानी ने कहा कि वे संकल्प लेते हैं और पिताजी को वचन देते हैं कि जामनगर से जुड़े हुए सभी सपनों को साकार करके दिखाएंगे। वे जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने के मौके पर रखे गए कार्यक्रम में बोल रहे थे।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 04, 2025 11:40 IST, Updated : Jan 04, 2025 11:53 IST
अनंत अंबानी
Photo:FILE अनंत अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने पर कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दादाजी धीरूभाई अंबानी ने जामनगर में दुनिया की टॉप रिफाइनरी बनाने का सपना देखा था। अपने संबोधन में अनंत अंबानी ने पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम और वनतारा की भी बात की। उन्होंने जामनगर को लेकर उनके पिताजी के सपने को पूरा करने का वादा किया। अनंत अंबानी के अलावा मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया था।

वनतारा रिलायंस की 'वी केयर' फिलॉसफी का जीता जागता उदाहरण 

अनंत अंबानी ने कहा, 'मेरे परमपूज्य दादाजी धीरूभाई अंबानी ने एक सपना देखा था। वे एक ऐसी रिफाइनरी का निर्माण करना चाहते थे, जो पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ हो। 25 साल पहले दादाजी के जीवनकाल में मेरे पिताजी मुकेश भाई ने धीरूभाई अंबानी के इस सपने को पूरा किया। आज मैं आभारी हूं। आभार इस बात का है कि मुझे ऐसे दो महापुरुषों की अमूल्य विरासत मिली। आज के इस पावन दिन पर मैं संकल्प करता हूं और मेरे पिताजी को वचन देता हूं कि मैं जामनगर से जुड़े हुए सभी सपनों को साकार करके दिखाऊंगा। और एक बात, जिस तरीके से मेरी माताजी ने मुझे पशु-पक्षी से प्रेम करना सिखाया, उसी तरह वनतारा से प्रेरणा लेकर आप सभी जीव-जन्तुओं से प्यार करना। वनतारा ने यह साबित कर दिया है कि रिलायंस पशु-पक्षियों का भी उतना ही खयाल रखता है, जितना मनुष्यों का खयाल रखता है। वनतारा रिलायंस की 'वी केयर' फिलॉसफी का जीता जागता उदाहरण है। मुझे पूरा-पूरा विश्वास है कि 25 साल बाद जब भारत की स्वतंत्रता की शताब्दी मनायी जाएगी, तब जामनगर की गरिमा और गौरव को हम सब मिलकर आसमान की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।'

जामनगर में होगा टॉप AI इंफ्रास्ट्रक्चर

इस कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था, 'जामनगर न सिर्फ ऑयल रिफाइनरी के लिए है, बल्कि आने वाले समय में यह कई अन्य क्षेत्रों में दुनिया के मैप पर होगा। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गीगा फैक्ट्री, दुनिया की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी, दुनिया का टॉप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल फैक्ट्री भी जामनगर में रहेगी। इतनी चीजें मिलकर एक प्लेटफॉर्म सेट करते हैं, जो अगले कई दशकों के लिए, आप सबके लिए और आपके बच्चों के लिए ग्रोथ का प्लेटफॉर्म होगा।'

औद्योगिक परियोजना से कहीं ज़्यादा है जामनगर रिफाइनरी

नीता अंबानी ने अपने संबोधन में कहा, 'जामनगर रिफाइनरी एक औद्योगिक परियोजना से कहीं ज़्यादा है। यह भारत और दुनिया के लिए एक शक्तिशाली ऊर्जा केंद्र बनाने के धीरूभाई के सपने की अभिव्यक्ति है। हम आज जामनगर रिफ़ाइनरी की अविश्वसनीय यात्रा का जश्न मना रहे हैं, लेकिन यह धीरूभाई अंबानी को याद करने और उनका सम्मान करने का भी क्षण है, जिनकी दूरदर्शिता ने यह सब संभव बनाया।'

'जामनगर रिलायंस फैमिली का एक आभूषण'

आकाश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा, 'हमने जामनगर में जिस एआई इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना शुरू किया है, वह न सिर्फ जामनगर को एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी बनाएगा, बल्कि इसे दुनिया में टॉप रैंक पर भी रखेगा। मैं ईशा और अनंत के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की ग्रोथ के लिए साथ में काम करने के लिए कमिटेड हूं। जामनगर रिलायंस फैमिली का एक आभूषण है।'

'दादाजी के दिल में बसता था यह सपना'

ईशा अंबानी ने कहा था, 'आज हम जामनगर रिफाइनरी के 25 साल पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो मैं अपने दादाजी की मौजूदगी को महूसस कर रही हूं और उन्हें बहुत मिस कर रही हूं। आज के जामनगर को देखकर मेरे दादाजी को बहुत गर्व होता होगा। यह रिफाइनरी उनका सपना थी और यह सपना उनके दिल में बसता था।'

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement