Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस ट्रक ड्राइवर के वीडियो पर आया Anand Mahindra का दिल, दुनिया को दे दिया मंडे मोटिवेशन

इस ट्रक ड्राइवर के वीडियो पर आया Anand Mahindra का दिल, दुनिया को दे दिया मंडे मोटिवेशन

Anand Mahindra Monday Motivation : 59 सेकेंड के इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी अपने ट्रक के केबिन में ही खाना बनाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह ट्रक ड्राइवर एक फेमस यूट्यूबर भी बन गया है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 08, 2024 16:55 IST, Updated : Apr 08, 2024 17:00 IST
आनंद महिंद्रा मंडे...
Photo:FILE आनंद महिंद्रा मंडे मोटिवेशन

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रोज कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। इनमें कई दिलचस्प वीडियो भी होती हैं। कुछ ऐसी वीडियो भी, जो लोगों को काफी मोटिवेट करती हैं। आनंद महिंद्रा ने आज भी ऐसी ही एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। यह एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) की वीडियो है। आइए जानते हैं कि इस वीडियो में क्या है और महिंद्रा ने क्या मंडे मोटिवेशन (Monday Motivation) दिया है।

ट्रक ड्राइवर की वीडियो पर आया दिल

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर ट्रक में खाना बनाता दिख रहा है। इस ट्रक ड्राइवर ने अपने खाना बनाते हुए की वीडियो बनाई है। 59 सेकेंड के इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी अपने ट्रक के केबिन में ही खाना बनाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, यह ट्रक ड्राइवर एक फेमस यूट्यूबर भी बन गया है। उनकी यात्राओं के वीडियो काफी वायरल हैं। इस ट्रक ड्राइवर के यूट्यूब पर 1.5 मिलियन फोलोअर्स है। इससे यह ट्रक ड्राइवर सेलिब्रिटी बन गया है।

आनंद महिंद्रा ने क्या लिखा?

वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'राजेश रवानी, जो 25 वर्षों से अधिक समय से ट्रक चला रहे हैं, उन्होंने अब अपने प्रोफेशन के साथ फूड और ट्रैवल ब्लोगिंग भी शुरू कर दी है। अब वे यूट्यूब पर 1.5 मिलियन फोलोअर्स के साथ एक सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी कमाई से एक नया घर खरीदा है। राजेश ने दिखाया है कि चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो या आपका पेशा कितना भी मामूली क्यों न हो, नई तकनीक को अपनाने और खुद को नया रूप देने में कभी देर नहीं होती है। यह मेरे मंडे मोटिवेशन हैं।

एक नीरस पेशे में ला दिया एक्साइटमेंट

आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर यूजर्स ने काफी पॉजिटिव कमेंट्स किये हैं। यूजर्स ने एक कॉमन मैन को प्रमोट करने के लिए महिंद्रा की बढ़ाई की है। एक यूजर ने लिखा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने ड्राइवर की अपनी जॉब को नहीं छोड़ा है।' इस कमेंट के जवाब में महिंद्रा ने लिखा, 'हां, बिल्कुल। वास्तव में वे एक महत्वपूर्ण लेकिन थका देने वाले और नीरस पेशे में कुछ एक्साइटमेंट और अटेंशन लेकर आए हैं...'

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement