Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Amazon ने अप्रैल-जून तिमाही में की 13.5 अरब डॉलर की कमाई, ई-कॉमर्स बिजनेस रेवेन्यू भी बढ़ा

Amazon ने अप्रैल-जून तिमाही में की 13.5 अरब डॉलर की कमाई, ई-कॉमर्स बिजनेस रेवेन्यू भी बढ़ा

अमेरिकी कंपनी अमेजन ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में शानदार कमाई की। कंपनी के रेवेन्यू में बढ़त दर्ज की गई है।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 02, 2024 12:12 IST, Updated : Aug 02, 2024 12:12 IST
दिग्गज अमेरिकी कंपनी अमेजन ने गुरुवार को वित्तीय नतीजों से जुड़ी अहम जानकारी साझा की।
Photo:REUTERS दिग्गज अमेरिकी कंपनी अमेजन ने गुरुवार को वित्तीय नतीजों से जुड़ी अहम जानकारी साझा की।

Amazon Q1 FY 2024-25 Results: दिग्गज अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी अमेजन के लिए पहली तिमाही शानदार रही। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2024) में अमेजन ने 13.5 अरब डॉलर की कमाई की। कंपनी ने गुरुवार को अपने वित्तीय नतीजों पर जानकारी दी। अमेरिका के सिएटल स्थित इस टेक्नोलॉजी कंपनी की कमाई के ये आंकड़े फैक्टसेट द्वारा अनुमानित 10.99 अरब डॉलर से ज्यादाहै।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कैसा रहा कंपनी का रेवेन्यू

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में अमेजन की प्रति शेयर आय 1.26 डॉलर रही, जो विश्लेषकों की 1.03 डॉलर की अपेक्षा से ज्यादा है। कंपनी ने अनुमान से 10 प्रतिशत ज्यादा 148 अरब अमेरिकी डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया। हालांकि, ये विश्लेषकों की 148.67 अरब अमेरिकी डॉलर के अनुमान से थोड़ा कम है।

ई-कॉमर्स और विज्ञापन में भी बढ़ोतरी

इस बीच, कंपनी के मुख्य ई-कॉमर्स बिजनेस के रेवेन्यू में भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। दिग्गज अमेरिकी कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विज्ञापन बिजनेस से बिक्री में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

सेल्स में होने वाली बढ़ोतरी में कमी से टूटा कंपनी का शेयर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon.com ने दूसरी तिमाही में ऑनलाइन सेल्स में होने वाली बढ़ोतरी में कमी की जानकारी दी और कहा कि उपभोक्ता खरीदारी के लिए सस्ते विकल्प तलाश रहे हैं, जिससे शेयरों में लगभग 8% की गिरावट आई।

इस साल 20% तक बढ़े अमेजन के शेयर

दूसरी तिमाही के मुनाफे और क्लाउड कंप्यूटिंग की बिक्री के बावजूद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई। गुरुवार को कारोबार बंद होने तक इस साल अमेजन के शेयरों में 20% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई थी। NASDAQ पर कंपनी के शेयरों का भाव 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ फिलहाल 184.07 डॉलर पर है। अमेजन के शेयरों का 52 वीक हाई 201.20 डॉलर और 52 वीक लो 118.35 डॉलर है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement