घरेलू एयरलाइन अकासा एयर ने गुरुवार को कहा कि उसने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए ऑर्डर दिया है। दो साल से भी कम पुरानी एयरलाइन अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन का विस्तार करना चाहती है, जिसके तहत यह ऑर्डर दिया गया है। भाषा की खबर के मुताबिक एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि ताजा ऑर्डर, जिसमें 737 मैक्स 10 और 737 मैक्स 8-200 जेट शामिल हैं, से एयरलाइन को 2032 तक लगातार विमान मिल सकेंगे।
जून 2023 में चार विमानों का ऑर्डर
खबर के मुताबिक, नए विमान के आने से कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विस्तार योजनाओं को मजबूती मिलेगी। अकासा एयर ने साल 2021 में 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का प्रारंभिक ऑर्डर दिया था। इसके बाद कंपनी ने जून 2023 में चार बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों का ऑर्डर दिया। बयान में कहा गया कि जनवरी 2024 के इस ताजा सौदे के साथ एयरलाइन की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर 226 विमानों तक हो गई है।
आठ सालों के दौरान कुल 204 विमान मिलेंगे
अकासा एयर मौजूदा समय में 22 विमानों के बेड़े का संचालन करती है और उसे अगले आठ सालों के दौरान कुल 204 विमान मिलेंगे। अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि इस बड़े और ऐतिहासिक विमान ऑर्डर से एयरलाइन को इस दशक के आखिर तक दुनिया की टॉप-30 अग्रणी एयरलाइनों में शामिल होने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे बेड़े में ये बढ़ोतरी हमें अपने ऑपरेशन की ताकत बढ़ाने में मदद करेगी। हम निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शुरू कर सकेंगे। इस ऑर्डर की घोषणा यहां 'विंग्स इंडिया 2024' कार्यक्रम में की गई।
एयरलाइन कंपनी की तरफ से दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजार यानी भारत में यात्रा बूम का दोहन करने की तैयारी है। अकासा भारत की सबसे नई एयरलाइन है। साल 2022 में उड़ान शुरू करने के बाद से इसने 4% की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।