Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel के सुनील मित्तल VI के भविष्य पर बोले - अब कंपनी खो रही अपना...

Airtel के सुनील मित्तल VI के भविष्य पर बोले - अब कंपनी खो रही अपना...

WEF में एक कार्यक्रम के दौरान भारती एयरटेल के सीईओ सुनिल भारती मित्तल ने वोडफोन आइडिया के भविष्य पर चिंता जताई और कहा कि कंपनी को बड़ी पूंजी की आवश्यकता है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published on: January 18, 2024 22:00 IST
Bharti Airtel- India TV Paisa
Photo:FILE भारती एयरटेल के सीईओ सुनिल मित्तल

भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के सीईओ सुनिल मित्तल ने स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के एक ईवेंट में वोडाफोन- आइडिया के भविष्य पर बड़ी बात कही। उन्होंने कंपनी की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि कंपनी को लंबे समय से बड़ी पूंजी की जरूरत है। पूंजी की कमी के चलते कंपनी अपना अस्तित्व खो रही है। 

टेलीकॉम कारोबार में पिछड़ रही 

देश में मौजूदा समय में एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। एयरटोल और जियो की ओर से 5G नेटवर्क शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब तक वोडाफोन-आइडिया की ओर से 5G नेटवर्क शुरू नहीं किया गया है। इसके पीछे बड़ी वजह कंपनी के पास कम पूंजी का होना है। 

बड़े निवेश की वोडाफोन-आइडिया को जरूरत

सुनिल भारती मित्तल ने आगे कहा कि वोडाफोन-आइडिया को ऐसे निवेशकों की आवश्यकता है, जो कंपनी के साथ लंबे समय तक टिक सके। कारोबार में बने रहने के लिए कंपनी को करीब 9 अरब डॉलर की पूंजी की आवश्यकता है, लेकिन कंपनी पिछले कुछ वर्षों में ऐसा नहीं कर सकी है। इस कारण अब मुझे कहते हुए दुख हो रहा है कि अब अस्तित्व नहीं है। आगे उन्होंने इंडस्ट्री पर कहा कि तीन निजी और एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए आदर्श स्थिति है। 

कंपनी पर 2 लाख करोड़ का कर्ज 

वोडाफोन- आइडिया की एक बड़ी समस्या कंपनी पर बढ़ता कर्ज है। कंपनी के पास करीब 2.4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। कंपनी के यूजर्स की संख्या भी धीरे-धीरे घट रही है, जिससे कंपनी के सामने विकराल स्थिति खड़ी हो रही है। मौजूदा समय में वोडाफोन-आइडिया के पास 22 करोड़ के आसपास यूजर्स है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement