भारत की दूरसंचार कंपनी एयरटेल ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आती रहती है। कंपनी के पोर्टफोलियो पर ग्राहकों को ढेरों प्लान्स देखने को मिलते हैं। क्या आप जानते हैं कि कंपनी ने अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को एक बहुत ही शानदार सर्विस ऑफर कर रखी है। यह पोस्टपेड सर्विस न केवल ग्राहक बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
क्यों खास है 999 रू का प्लान?
Airtel ने अपने पोस्टपेड कस्टमर्स को 999 रुपये के रिचार्ज पर एक बहुत ही खास सर्विस ऑफर की हुई है। इस रिचार्ज में कुल चार कनेक्शन एक्टिव रखे जा सकते हैं। यानी इस प्लान के जरिए ग्राहक अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों के सिम एक्टिव रख सकता है। इसमें न केवल उनके सिम एक्टिव रहेंगे, बल्कि प्लान में मौजूद तमाम सर्विसेज का लुत्फ भी वे उठा सकेंगे।
प्लान में शामिल चारों लोग टेलीकॉम सर्विस के बेनेफिट्स और अन्य फायदों का लाभ उठा सकेंगे। इसमें सभी कनेक्शन को अनलिमिटेड कॉल्स (लोकल व एसटीडी) का एक्सेस मिलता है। लेकिन ध्यान रहे कि यह सुविधा केवल एयरटेल के पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है। प्रीपेड कनेक्शन पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
मेन यूजर को मिलेगा 100जीबी डेटा
इसके अलावा, जिस यूजर ने यह प्लान खरीदा है। यानी जो प्लान का असली दावेदार है, उसे कुछ विशेष सुविधाएं मिलेंगी। मेन यूजर को 100जीबी डेटा मिलेगा। जबकि अन्य तीन कनेक्शन पर केवल 30-30 जीबी डेटा ही उपलब्ध होगा। प्लान में 200 जीबी के डेटा रोलओवर की भी सुविधा मिलेगी। सभी यूजर्स को डेली 100-100 SMS मिलेंगे।
Airtel का यह शानदार प्लान एमेजन प्राइम मेंबरशिप के साथ आता है, जिसमें यूजर को डिजनी+हॉटस्टार मोबाइल का भी एक्सेस मिल जाता है। आप इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध कंटेंट को वैलिडिटी रहने तक देख सकते हैं। एक परिवार के लिए 999 रुपये का यह प्लान 'छोटो पैकेट बड़ा धमाका' जैसा है।