महामारी से उबरने के बाद तेजी से आगे बढ़ रहे वैश्विक विमानन उद्योग को 30.5 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ होने और लगभग एक लाख करोड़ डॉलर का रिकॉर्ड राजस्व दर्ज करने का अनुमान है। आईएटीए ने सोमवार को यह संभावना जताई। अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) ने इस साल हवाई यात्रियों की संख्या पांच अरब तक पहुंचने की उम्मीद जताते हुए कहा कि निवेशित पूंजी पर मुनाफा 5.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो 2024 में पूंजी की औसत लागत से 3.4 प्रतिशत कम है। दुनियाभर की 330 से अधिक एयरलाइन कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले आईएटीए के मुताबिक, विमानन उद्योग का राजस्व इस साल 996 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। जबकि यात्री राजस्व 15.2 प्रतिशत बढ़कर 744 अरब डॉलर होने का अनुमान है।
इस साल बढ़ेगी लाभप्रदता
आईएटीए ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्ष 2024 में लाभप्रदता मजबूत होने की उम्मीद है, क्योंकि व्यय की तुलना में राजस्व थोड़ा तेजी से बढ़ा है। हालांकि, शुद्ध लाभ 2023 के लिए अनुमानित 27.4 अरब डॉलर से 11.3 प्रतिशत अधिक 30.5 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।’’ इस साल उद्योग का खर्च बढ़कर 936 अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है, जो वर्ष 2023 की तुलना में 9.4 प्रतिशत अधिक होगा। आईएटीए की वार्षिक आम बैठक में जारी विमानन परिदृश्य रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में विमानन ईंधन एटीएफ की औसत कीमत 113.8 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रहने की उम्मीद है, जिससे कुल ईंधन बिल 291 अरब डॉलर हो जाएगा, जो सभी परिचालन लागत का 31 प्रतिशत है। आईएटीए के महानिदेशक विली वॉल्श ने कहा कि 2024 में 30.5 अरब डॉलर का अपेक्षित कुल शुद्ध लाभ हाल ही में महामारी से हुए भारी नुकसान को देखते हुए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इस साल रिकॉर्ड पांच अरब हवाई यात्रियों के आने की उम्मीद है।
फ्लाइट की लागत में 34% की गिरावट
आईएटीए के महानिदेशक विली वॉल्श ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में हवाई यात्रा की वास्तविक लागत में 34 प्रतिशत की गिरावट आई है। प्रति यात्री एयरलाइन को मिलने वाला लाभ करीब 6.14 अमेरिकी डॉलर है। अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (IATA) 330 से अधिक एयरलाइन का एक वैश्विक समूह है। आईएटीए की यहां 80वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए वॉल्श ने कहा कि फ्लाइट अब भी पैसे के हिसाब से अच्छी स्थिति में है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही में 15 मार्केट्स में 6,500 यात्रियों के बीच सर्वे कराया, जिनमें से 77 प्रतिशत ने यही बात कही। यह आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि पिछले दशक में हवाई यात्रा की वास्तविक लागत में 34 प्रतिशत की गिरावट आई है।’’
2050 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करना मुमकिन
वॉल्श ने बताया कि प्रति यात्री एयरलाइन को मिलने वाला लाभ करीब 6.14 डॉलर रहा। वार्षिक आम बैठक दुबई के एक प्रमुख 5 स्टार होटल में हो रही है। वैश्विक स्तर पर 2024 तक एयरलाइन कंपनियों द्वारा करीब 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व दर्ज करने की उम्मीद है। टिकाऊ विमानन ईंधन (एसएएफ) के उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत पर बल देते हुए वॉल्श ने कहा कि 2050 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करना मुमकिन है।