Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. त्योहार के लिए हवाई टिकट हुआ आसमानी, किराए में 25% तक की बढ़ोतरी, दिवाली-ओणम पर घर जाना महंगा

त्योहार के लिए हवाई टिकट हुआ आसमानी, किराए में 25% तक की बढ़ोतरी, दिवाली-ओणम पर घर जाना महंगा

30 अक्टूबर से 5 नवंबर की अवधि के दौरान दिल्ली-चेन्नई रूट पर नॉन-स्टॉप फ्लाइट के लिए औसत एकतरफा इकोनॉमी क्लास का किराया 25 प्रतिशत बढ़कर 7,618 रुपये हो गया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 19, 2024 20:30 IST, Updated : Aug 19, 2024 20:30 IST
कुछ रूट्स पर कीमतों में 1 प्रतिशत से 25 प्रतिशत की सीमा में वृद्धि हुई है।
Photo:PIXABAY कुछ रूट्स पर कीमतों में 1 प्रतिशत से 25 प्रतिशत की सीमा में वृद्धि हुई है।

फेस्टिवल सीजन के लिए फ्लाइट टिकट महंगे हो रहे हैं। दिवाली और ओणम के त्योहारी सीजन में हवाई यात्रा के लिए हवाई किराए में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक विश्लेषण में यह बात निकलकर सामने आई है। दिवाली के लिए प्रमुख घरेलू मार्गों पर औसत एकतरफा टिकट की कीमत 10-15 प्रतिशत और ओणम के लिए केरल के शहरों के लिए कुछ फ्लाइट्स के लिए 20-25 प्रतिशत अधिक है। भाषा की खबर के मुताबिक, ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो द्वारा किए गए विश्लेषण से पता चला है कि 30 अक्टूबर से 5 नवंबर की अवधि के दौरान दिल्ली-चेन्नई रूट पर नॉन-स्टॉप फ्लाइट के लिए औसत एकतरफा इकोनॉमी क्लास का किराया 25 प्रतिशत बढ़कर 7,618 रुपये हो गया है। यह पिछले साल 10-16 नवंबर की अवधि के दौरान किराए की तुलना में है।

दिवाली के लिए यात्रा की मांग बढ़ रही

खबर के मुताबिक, दी गई तुलना अवधि के लिए, मुंबई-हैदराबाद मार्ग पर टिकट की कीमत 21 प्रतिशत बढ़कर 5,162 रुपये और दिल्ली-गोवा और दिल्ली-अहमदाबाद मार्गों पर 19 प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 5,999 रुपये और 4,930 रुपये हो गई है। विश्लेषण में यह सामने आया कि कुछ दूसरे मार्गों पर किराया 1-16 प्रतिशत की सीमा में अधिक है। इक्सिगो के समूह सह-सीईओ रजनीश कुमार ने कहा कि दिवाली के लिए यात्रा की मांग बढ़ रही है और हवाई किराया पिछले साल की तुलना में अधिक है।

इन रूट पर किराये में कमी भी आई

विश्लेषण के मुताबिक, दिल्ली-चेन्नई, मुंबई-बेंगलुरु और दिल्ली-हैदराबाद जैसे पॉपुलर रूट्स पर औसत एकतरफा किराया 4,000-5,000 रुपये के बीच है, जो त्योहार के करीब आने के साथ 10-15 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्शाता है। दूसरी तरफ, दिए गए तुलनात्मक अवधि के लिए कुछ रूट पर किराए में 1 प्रतिशत से 27 प्रतिशत की गिरावट भी आई है। मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट के लिए टिकट की कीमत 27 प्रतिशत घटकर 2,508 रुपये हो गई है, जबकि मुंबई-उदयपुर फ्लाइट के लिए यह 25 प्रतिशत घटकर 4,890 रुपये रह गई है। विश्लेषण से पता चला कि बेंगलुरु-हैदराबाद फ्लाइट के मामले में किराया 23 प्रतिशत घटकर 3,383 रुपये और मुंबई-जम्मू उड़ान के लिए 21 प्रतिशत घटकर 7,826 रुपये रह गया है।

हैदराबाद-तिरुवनंतपुरम रूट पर 30% की बढ़ोतरी

केरल में आगामी त्योहार के लिए चुनिंदा रूट्स पर हवाई किराए के रुझानों के विश्लेषण से पता चला है कि कुछ रूट्स पर कीमतों में 1 प्रतिशत से 25 प्रतिशत की सीमा में वृद्धि हुई है। इसी दौरान, कुछ मार्गों पर टिकट की कीमतों में लगभग 6-35 प्रतिशत की गिरावट आई है। ये आंकड़े इस साल 6-15 सितंबर की अवधि के दौरान डिपार्चर के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स के लिए औसत एकतरफा किराया हैं, जबकि 20-29 अगस्त, 2023 की अवधि में ओणम मनाया गया था। इस तुलनात्मक अवधि के लिए हैदराबाद-तिरुवनंतपुरम फ्लाइट के लिए किराए में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 4,102 रुपये है। मुंबई-कालीकट फ्लाइट के लिए भी इसी तरह की वृद्धि हुई है, जो 4,448 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement