Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Air India ने 100 और एयरबस विमान खरीदने का दिया ऑर्डर, जानें एयरलाइंस की क्या है प्लानिंग

Air India ने 100 और एयरबस विमान खरीदने का दिया ऑर्डर, जानें एयरलाइंस की क्या है प्लानिंग

एयर इंडिया ने 2023 में बोइंग के साथ 220 वाइड-बॉडी और नैरो-बॉडी विमानों के लिए भी ऑर्डर दिए थे, जिनमें से 185 विमानों की डिलीवरी होनी बाकी है। एयर इंडिया ने फरवरी 2023 में घोषणा की थी कि वह 370 अतिरिक्त विकल्पों के साथ 470 विमानों का ऑर्डर देगी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 09, 2024 20:15 IST, Updated : Dec 09, 2024 20:15 IST
हाल के महीनों में भारतीय विमानन क्षेत्र की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है।
Photo:FILE हाल के महीनों में भारतीय विमानन क्षेत्र की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है।

टाटा समूह की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसने 100 और नए एयरबस एयरक्राफ्ट (विमान) खरीदने का ऑर्डर दिया है। इन विमानों में 10 वाइड-बॉडी ए350 और 90 नैरो-बॉडी ए320 फैमिली के विमान शामिल हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, ये 100 नए विमान पिछले साल एयरबस और बोइंग को दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर के अलावा हैं। एयर इंडिया ने यह भी घोषणा की कि उसने अपने ए350 बेड़े के कम्पोनेंट और मेंटेनेंस सहायता के लिए एयरबस के साथ समझौता किया है।

विमानों की कुल संख्या बढ़कर 350 हो गई

खबर के मुताबिक, एयरलाइंस के इस नए ऑर्डर के साथ ही एयरबस को दिए विमानों की कुल संख्या 250 से बढ़कर 350 हो गई है। साल 2023 में 250 विमानों के लिए दिए गए ऑर्डर में 40 ए350 और 210 ए320 परिवार के विमान शामिल हैं। बता दें, एयर इंडिया ने फरवरी 2023 में घोषणा की थी कि वह 370 अतिरिक्त विकल्पों के साथ 470 विमानों का ऑर्डर देगी। जून 2023 में इसकी पुष्टि की गई, जिसमें 40 एयरबस A350, 20 बोइंग 787 और 10 बोइंग 777-9 वाइड-बॉडी विमान, साथ ही 210 एयरबस A320/321 नियो और 190 बोइंग 737 मैक्स सिंगल-आइल विमान शामिल थे।

A350 ऑर्डर में भी फेरबदल किया

वैसे पिछले साल दिसंबर में, एयरलाइन ने 140 A320neo और 70 A321 नियो विमानों के पहले के ऑर्डर के मुकाबले 140 नियो विमानों और 70 A320neo के साथ इस ऑर्डर को फिर से तैयार किया। साथ ही इसने फरवरी 2023 में छह A350-900 और 34 A350-1000 के ऑर्डर के मुकाबले 20 A350-900 और 20 A350-1000 के साथ अपने A350 ऑर्डर में भी फेरबदल किया। एयर इंडिया ने 2023 में बोइंग के साथ 220 वाइड-बॉडी और नैरो-बॉडी विमानों के लिए भी ऑर्डर दिए थे, जिनमें से 185 विमानों की डिलीवरी होनी बाकी है।

एयरबस पर अपना भरोसा फिर से कायम किया

एयरबस के सीईओ गिलियूम फाउरी ने कहा कि हाल के महीनों में भारतीय विमानन क्षेत्र की जबरदस्त ग्रोथ को व्यक्तिगत रूप से देखने के बाद, मुझे खुशी है कि एयर इंडिया ने हमारे ए320 परिवार और ए350 विमानों के लिए इस अतिरिक्त ऑर्डर के साथ एयरबस पर अपना भरोसा फिर से कायम किया है। इस साझेदारी के जरिये, हम टाटा के विजन और नेतृत्व के तहत एयर इंडिया की विहान एआई परिवर्तन योजना की सफलता का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement