Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Air India Express ने इन दो शहरों के बीच शुरू की नई डोमेस्टिक फ्लाइट, रोज भर सकेंगे उड़ान, जानें डिटेल

Air India Express ने इन दो शहरों के बीच शुरू की नई डोमेस्टिक फ्लाइट, रोज भर सकेंगे उड़ान, जानें डिटेल

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों ने कहा है कि यह पहल कनेक्टिविटी बढ़ाने और विमानन क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 02, 2024 6:45 IST, Updated : Dec 02, 2024 6:45 IST
एयरलाइन ने कहा कि 15 दिसंबर से, एयरलाइन इस रूट पर एक अतिरिक्त डेली फ्लाइट शुरू करेगी।
Photo:FILE एयरलाइन ने कहा कि 15 दिसंबर से, एयरलाइन इस रूट पर एक अतिरिक्त डेली फ्लाइट शुरू करेगी।

टाटा समूह की अगुवाई वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने डोमेस्टिक नेटवर्क में एक और उड़ान को शामिल कर लिया है। एयरलाइन ने बीते रविवार को कोलकाता से श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) के लिए डेली फ्लाइट शुरू कर दी है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, उद्घाटन फ्लाइट कोलकाता से सुबह 5.40 बजे रवाना हुई, जिससे यात्रियों को अंडमान द्वीप समूह के लिए एक सही समय पर डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिली। एयरलाइन ने कहा कि 15 दिसंबर से, एयरलाइन इस रूट पर एक अतिरिक्त डेली फ्लाइट शुरू करेगी।

उद्घाटन फ्लाइट में कुल 175 यात्री ने भरी उड़ान

खबर के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों ने एक्स पर लिखे पोस्ट में इस बात की जानकारी दी। उद्घाटन फ्लाइट में कुल 175 यात्री सवार थे। पोस्ट में आगे लिखा कि यह पहल कनेक्टिविटी बढ़ाने और विमानन क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस फ्लाइट के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच पर्यटकों को विशेष सुविधा होगी।

क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट में कहा गया कि यह पहल कनेक्टिविटी बढ़ाने और विमानन क्षेत्र में क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कोलकाता एयरपोर्ट के पोस्ट में कहा गया है कि एविएशन इन्फ्रा के प्रमुख प्रमोटर के रूप में, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण इस नए मार्ग के निर्बाध संचालन का समर्थन करने पर गर्व करता है, जिससे हवाई अड्डों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं, सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित होती है।

सेवाओं में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी

बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए कोलकाता का बहुत महत्व है, क्योंकि एयरलाइन इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना जारी रखे हुए है। एयरलाइन ने इस सर्दी के मौसम में कोलकाता और बागडोगरा से अपनी सेवाओं में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिससे इन दोनों शहरों से 230 से अधिक वीकली फ्लाइट्स उपलब्ध हो रही हैं।  एयरलाइन ने रविवार को बेंगलुरु-श्री विजयापुरम उड़ानें शुरू कीं, जम्मू को एक नए गंतव्य के रूप में खोला और नए साल के दिन चेन्नई-श्री विजयापुरम सेवा शुरू करेगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की एक सब्सिडियरी कंपनी है और टाटा समूह का एक हिस्सा है, जो 90 विमानों के बेड़े के साथ 36 घरेलू और 15 इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ते हुए हर रोज 400 से अधिक फ्लाइट्स संचालित करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement