टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया की सब्सिडियरी एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना से देश के तीन बड़े शहरों- बेंगलुरू, भुवनेश्वर और हैदराबाद के लिए डेली फ्लाइट 15 जनवरी से शुरू कर दिया है। यह डायरेक्ट फ्लाइट्स हैं। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयरलाइन ने कहा कि नई उड़ानें उभरते शहरों को देश भर में और उसके बाहर प्रमुख गंतव्यों से जोड़ने की एयरलाइन की रणनीति का हिस्सा हैं। इन नई फ्लाइट्स से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।
उद्घाटन फ्लाइट को किया गया रवाना
खबर के मुताबिक, इस मौके पर पटना एयरपोर्ट पर एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उद्घाटन फ्लाइट को बड़े उत्साह के साथ रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, एयर इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारी और जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट के दूसरे प्रमुख हितधारक शामिल हुए। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उद्घाटन उड़ानों में पहले अतिथियों को स्पेशल बोर्डिंग पास दिए गए। बयान में कहा गया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने बढ़ते बेड़े के सहारे तेजी से नेटवर्क विस्तार कर रही है, जो 100 विमानों के मील के पत्थर के करीब है।
हाल ही में ये शहर भी नेटवर्क में
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हाल ही में दीमापुर, डिब्रूगढ़, श्री विजय पुरम (पोर्ट ब्लेयर) और जम्मू को अपने घरेलू नेटवर्क में जोड़ा है। साथ ही बैंकॉक और फुकेत जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को भी जोड़ा है। खबर के मुताबिक, एयरलाइन की तरफ से कहा गया है कि इस बढ़ोतरी से पिछले वर्ष की तुलना में शीतकालीन समय-सारिणी में 30 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है, और अब प्रतिदिन 400 से अधिक फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 325 से अधिक थी।
बीते दो महीनों में एयरलाइन ने कई नए डेस्टिनेशन जोड़े
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बीते दो महीनों में देश के कई घरेलू डेस्टिनेशन को अपने नेटवर्क में शामिल किया है। एयरलाइन ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बागडोगरा के लिए उड़ानें शुरू की गई हैं, जिससे इस सर्दी में साप्ताहिक उड़ानों की संख्या बढ़कर 230 से अधिक हो गई है, जबकि पिछले साल इसी मौसम में यह संख्या 168 थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोलकाता से श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) के लिए डेली फ्लाइट्स शुरू कीं। इसी तरह, सूरत और पुणे से बैंकॉक के लिए उड़ानें शुरू की गई।