Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Israel-Iran Conflict : एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से रद्द की तेल अवीव की सारी उड़ानें, यात्रियों को मिलेगा रिफंड

Israel-Iran Conflict : एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से रद्द की तेल अवीव की सारी उड़ानें, यात्रियों को मिलेगा रिफंड

Israel-Iran Conflict : ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए एयर इंडिया ने तेल अवीव जाने वाली और तेल अवीव से आने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Aug 09, 2024 16:57 IST, Updated : Aug 09, 2024 17:11 IST
एयर इंडिया
Photo:REUTERS एयर इंडिया

Israel-Iran Conflict : एयर इंडिया ने मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में बढ़ते तनाव को देखते हुए इजराइल के शहर तेल अवीव जाने वाली और तेल अवीव से आने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एयरलाइन ने बताया कि अगले नोटिस तक ये सेवाएं सस्पेंड रहेंगी। एयर इंडिया ने कहा कि वह स्थिति को लगातर मॉनिटर कर रही है। एयरलाइन ने तेल अवीव जाने और वहां से आने वाले कंफर्म बुकिंग वाले यात्रियों को रिफंड भी ऑफर किया है। एयरलाइन ने कहा कि हमारे मेहमानों और क्रू की सेफ्टी हमारे लिये सबसे ऊपरी प्राथमिकता है। एयर इंडिया ने अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यात्री 011-69329333 / 011-69329999 नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकते हैं। टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से तेल अवीव तक की अपनी सेवाएं आठ अगस्त तक स्थगित कर दी थीं।

हमास चीफ की मौत के बाद से बढ़ा तनाव

ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस बीच अमेरिकी मीडिया हाउस एक्सियोस ने दावा किया था कि अमेरिका और इजराइल के अधिकारियों के मुताबिक ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है। ईरान के हमले से निपटने की तैयारी में इजराइल की मदद के लिए अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स के चीफ जनरल माइकल कुरेला भी तेल अवीव पहुंचे। वहीं, खतरे को देखते हुए अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के मुताबिक मिडिल ईस्ट में तैनात अमेरिकी सैनिकों और इजराइल की रक्षा के लिए नए फाइटर जेट्स, डिस्ट्रॉयर्स और एयरक्राफ्ट कैरियर्स भेजे जा रहे हैं। 

इजराइल पर हमला कर सकता है ईरान

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ईरान 5 अगस्त को इजराइल पर हमला कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दैनिक 'टाइम्स ऑफ इजरायल' ने बताया कि बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली सरकार इजराइल की धरती पर हमले को रोकने के लिए ईरान पर हमले को मंजूरी दे सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल की प्रमुख खुफिया एजेंसियां ​​मोसाद और शिन बेट तथा उनके संबंधित प्रमुख डेविड बार्निया और रोनेन बार, नेतन्याहू द्वारा बुलाई गई बैठक का हिस्सा थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement