Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जो मेरे दोस्त दीपी को 20 लाख नहीं दे सकते मेरे पास आएं... अब अनुपम मित्तल ने निकाली अनोखी वैकेंसी

जो मेरे दोस्त दीपी को 20 लाख नहीं दे सकते मेरे पास आएं... Zomato के दीपिंदर गोयल के बाद अनुपम मित्तल ने निकाली अनोखी वैकेंसी

शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने लिखा- 'जो लोग मेरे दोस्त दीपी को 20 लाख रुपये देना अफोर्ड नहीं कर सकते, अपना आवेदन मुझे भेजें। मैं भी चीफ ऑफ स्टॉफ की भर्ती कर रहा हूं।'

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: November 23, 2024 12:27 IST
अनुपम मित्तल और...- India TV Paisa
Photo:FILE अनुपम मित्तल और दीपिंदर गोयल

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने कुछ दिन पहले एक अनोखी वैकेंसी निकाली थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खिला था कि उन्हें एक चीफ ऑफ स्टाफ चाहिए। यहां अनोखी बात यह थी कि इस पोस्ट के लिये जो चुना जाता उसे सबसे पहले 20 लाख रुपये कंपनी को देने थे और पहले साल फ्री में काम करना था। यह यूनिक वैकेंसी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गई और लोग मीम्स बनाने लगे। इस वैकेंसी पर दीपिंदर गोयल के पास 18,000 से अधिक आवेदन आए हैं। गोयल के बाद अब शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल ने भी एक वैकेंसी निकाल दी है।

पहले दिन से मिलेगा पैसा

शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट डाला है। इस पोस्ट में उन्होंने वैकेंसी के बारे में बताया है। मित्तल ने लिखा, 'जो लोग मेरे दोस्त दीपी को 20 लाख रुपये देना अफोर्ड नहीं कर सकते, अपना आवेदन मुझे भेजें। मैं भी चीफ ऑफ स्टॉफ की भर्ती कर रहा हूं। हालांकि, मुझे नहीं पता कि कोई क्या करता है। मैं चाहता हूं कि यह आपका पहला असाइनमेंट हो। मैं आपको लेना चाहता हूं, लेकिन आपको इसके लिए प्रोसेस से गुजरना होगा। आपको यहां पहले दिन से पैसा लेना होगा। यह रिक्रूटमेंट नेगोशिएबल होगा।'

अनुपम मित्तल

Image Source : FILE
अनुपम मित्तल

'चीफ ऑफ व्हॉट'

अनुपम मित्तल ने रिक्रूटमेंट प्रोसेस के बारे में बताते हुए लिखा कि आपको मुझे अपना रिज्यूमे भेजना है। साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा- (अब तक कुछ नहीं फोड़ा तो आगे क्या ही)। उन्होंने लिखा, 'आपको एचआर के प्रोसेस से गुजरना होगा। आपको 6 महीने तक 'चीफ ऑफ व्हॉट' का टाइटल रखना होगा। साथ ही आपको मुंबई में एक ऑफिस में काम करना है। अगर आप दिलचस्पी रखते हैं, तो ChiefofWhat@peopleinteractive.in पर मेल करें।'

दीपिंदर गोयल को मिल चुके 18,000 आवेदन

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया है कि उन्हें चीफ ऑफ स्टॉफ पद के लिए 18,000 आवेदन मिल चुके हैं। गोयल लिखते हैं, 'हम चीफ ऑफ स्टॉफ पद के लिए आवेदन लेना अब बंद कर रहे हैं। हमें 18,000 से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। हम अगले हफ्ते तक इन सभी आवेदनों को देखेंगे और उस व्यक्ति तक पहुंचेगे जो इस पद के लिए सबसे सही है।' साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि वास्तव में लोगों से 20 लाख रुपये लेना प्लान का हिस्सा नहीं था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement