Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Elon Musk को मिला ट्रंप की जीत का इनाम, पैसों की हो गई बारिश, 1 दिन की कमाई जान चौंक जाएंगे आप

Elon Musk को मिला ट्रंप की जीत का इनाम, पैसों की हो गई बारिश, 1 दिन की कमाई जान चौंक जाएंगे आप

एक ही दिन में Elon Musk की नेटवर्थ में 26.5 बिलियन डॉलर यानी 2,23,236 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इससे एलन मस्क की नेटवर्थ 290 अरब डॉलर हो गई है। टेस्ला के शेयर मे भारी उछाल के चलते मस्क की नेटवर्थ में यह इजाफा हुआ।

Written By: Pawan Jayaswal
Published on: November 07, 2024 9:00 IST
एलन मस्क नेटवर्थ- India TV Paisa
Photo:FILE एलन मस्क नेटवर्थ

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद अपने पहले भाषण में एलन मस्क का जिक्र किया था। उन्होंने मस्क को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया था। टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का इन चुनावों में जबरदस्त सपोर्ट किया था। एक्स पर ट्रंप के सपोर्ट वाले उनके पोस्ट जमकर वायरल हुए। अब उन्हें इसका जबरदस्त इनाम मिला है। ट्रंप की नेटवर्थ में एक ही दिन में 26.5 अरब डॉलर का इजाफा हो गया है। इससे वे 300 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गये हैं।

1 ही दिन में 2,23,236 करोड़ रुपये बढ़ गई दौलत

एलन मस्क की नेटवर्थ में बुधवार को जबरदस्त इजाफा हुआ है। एक ही दिन में उनकी नेटवर्थ में 26.5 बिलियन डॉलर यानी 2,23,236 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इससे एलन मस्क की नेटवर्थ 290 अरब डॉलर हो गई है। टेस्ला के शेयर मे भारी उछाल के चलते मस्क की नेटवर्थ में यह इजाफा हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 61.3 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है।

अडानी-अंबानी की नेटवर्थ भी उछली

भारत के पहले और दूसरे सबसे अमीर शख्स की नेटवर्थ में भी बुधवार को इजाफा हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की नेटवर्थ बुधवार को 1.30 अरब डॉलर बढ़कर 100 अरब डॉलर पर पहुंच गई। वे दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ 3.62 अरब डॉलर बढ़कर 97.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। वे दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

क्या ट्रंप सरकार में मंत्री बनेंगे एलन मस्क?

एलन मस्क ने इस राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का जबरदस्त सपोर्ट किया है। उन्होंने एक पोस्ट ऐसी की थी, जिसमें एक एआई इमेज में वे मंत्री के रूप में शपथ लेते दिख रहे थे। अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि एलन मस्क ट्रंप सरकार में मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं, एक पोस्ट में मस्क और ट्रंप का एआई अवतार साथ में डांस करता हुआ नजर आया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement