Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विस्तारा के साथ मर्जर के बाद इस रूट पर उड़ान भरेगी एयर इंडिया की पहली फ्लाइट, जानें डिटेल्स

विस्तारा के साथ मर्जर के बाद इस रूट पर उड़ान भरेगी एयर इंडिया की पहली फ्लाइट, जानें डिटेल्स

विस्तारा की आखिरी फ्लाइट‘UK115’ दिल्ली से सिंगापुर के लिए निर्धारित है, जो सोमवार को रात 11.45 बजे उड़ान भरेगी। बताते चलें कि एयर इंडिया और विस्तारा दोनों ही टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी हैं।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 11, 2024 23:40 IST, Updated : Nov 11, 2024 23:40 IST
दिल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान भरेगी विस्तारा की आखिरी फ्लाइट
Photo:VISTARA दिल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान भरेगी विस्तारा की आखिरी फ्लाइट

एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर के बाद अस्तित्व में आने वाली नई एयर इंडिया अपनी पहली फ्लाइट मंगलवार रात 12.15 बजे दोहा से मुंबई के लिए ऑपरेट करेगी। एक सूत्र ने ये जानकारी दी। सोमवार रात को विस्तारा का एयर इंडिया में मर्जर हो जाएगा और मंगलवार से विस्तारा का फ्लाइट कोड ‘UK’ से बदलकर ‘AI2XXX’ हो जाएगा। सूत्र ने कहा कि इंटरनेशनल रूट पर मर्जर के बाद पहली फ्लाइट दोहा से मुंबई के लिए AI2286 होगी, जो मंगलवार रात को 12.15 बजे उड़ान भरेगी। 

दिल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान भरेगी विस्तारा की आखिरी फ्लाइट

डोमेस्टिक रूट पर मर्जर के बाद कंपनी की पहली निर्धारित उड़ान मुंबई से दिल्ली के लिए AI2984 होगी, जो मंगलवार रात 1.20 बजे उड़ान भरेगी। दोनों ही विस्तारा की पहले से तय फ्लाइट्स हैं, जिन्हें मर्जर के बाद एयर इंडिया द्वारा ऑपरेट किया जाएगा। इस बीच, विस्तारा की आखिरी फ्लाइट‘UK115’ दिल्ली से सिंगापुर के लिए निर्धारित है, जो सोमवार को रात 11.45 बजे उड़ान भरेगी। बताते चलें कि एयर इंडिया और विस्तारा दोनों ही टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी हैं।

मर्जर के बाद एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत होगी सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी

जहां एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा ग्रुप के पास है तो वहीं विस्तारा में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा ग्रुप के पास और बाकी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर की एयरलाइन कंपनी सिंगापुर एयरलाइंस के पास है। एयर इंडिया में विस्तारा के मर्जर के बाद कंपनी में सिंगापुर एयरलाइंस की कुल हिस्सेदारी 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी। बताते चलें कि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एविएशन मार्केट में एक फुल-सर्विस एयरलाइन बनाने के लिए विस्तारा का एयर इंडिया में मर्जर हो रहा है। 

दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी विस्तारा की पहली फ्लाइट

5 नवंबर, 2013 को स्थापना के बाद विस्तारा ने 9 जनवरी, 2015 को दिल्ली से मुंबई के लिए अपनी पहली ऑफिशियल फ्लाइट के साथ ऑपरेशन्स शुरू किया था। विस्तारा कुल 50 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल गंतव्यों को जोड़ता था। विस्तारा के फ्लीट में 53 एयरबस A320neo, 10 एयरबस A321neo और 7 बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर सहित 70 विमानों का फ्लीट था, जो रोजाना 300 से ज्यादा उड़ानें संचालित करता था। 9 जनवरी, 2015 को सेवाएं शुरू करने वाली एयरलाइन कंपनी विस्तारा अब तक 6.5 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को उनके गंतव्य तक पहुंचा चुकी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail