Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मिजोरम के बाद अब इस राज्य में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानें एक लीटर पर कितने बढ़े दाम

मिजोरम के बाद अब इस राज्य में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानें एक लीटर पर कितने बढ़े दाम

हरपाल सिंह चीमा ने कहा बताया कि पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट में बढ़ोतरी करने से पंजाब सरकार को डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा रेवेन्यू मिलेगा।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Sunil Chaurasia Updated on: September 05, 2024 19:05 IST
पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाया- India TV Paisa
Photo:REUTERS पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाया

मिजोरम के बाद अब देश के एक और राज्य में पेट्रोल और डीजल महंगा होने जा रहा है। जी हां, पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गुरुवार को राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (VAT) बढ़ाने को मंजूरी दे दी। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने पेट्रोल पर वैट 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।

मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक अहम बैठक में पंजाब में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने फैसला लिया गया। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने से बढ़ जाएगा सरकार का रेवेन्यू

हरपाल सिंह चीमा ने कहा बताया कि पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट में बढ़ोतरी करने से पंजाब सरकार को डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा रेवेन्यू मिलेगा। फिलहाल मोहाली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.21 रुपये प्रति लीटर है। पंजाब में पहले से ही पेट्रोल, डीजल की कीमत चंडीगढ़ से ज्यादा है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 94.24 रुपये और 82.40 रुपये प्रति लीटर हैं। 

मिजोरम में 4-4 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

बताते चलें कि इससे पहले, उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में पेट्रोल और डीजल के दाम में 4-4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। मिजोरम में 1 सितंबर से ही पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें लागू हो चुकी हैं। मिजोरम के कराधान मंत्री डॉ. वनललथलाना ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ये बढ़ोतरी सामाजिक बुनियादी ढांचे और सड़क रखरखाव के लिए वित्त जुटाने के इरादे से की गई है।

लोगों के फायदे और कल्याण के लिए लिया गया फैसला

डॉ. वनललथलाना ने कहा, ''सरकार ने सामाजिक बुनियादी ढांचे और सेवा उपकर (सेस) के लिए डीजल और पेट्रोल दोनों पर दो-दो रुपये प्रति लीटर और सड़क रखरखाव के लिए दो रुपये प्रति लीटर का नया शुल्क लगाया है।'' उन्होंने कहा कि सरकार ने ये फैसला लोगों के फायदे और कल्याण के लिए लिया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement