Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 4 जून के बाद टेलीकॉम कंपनियां देंगी झटका, मोबाइल रिचार्ज पर देना होगा इतना एक्स्ट्रा चार्ज

4 जून के बाद टेलीकॉम कंपनियां देंगी झटका, मोबाइल रिचार्ज पर देना होगा इतना एक्स्ट्रा चार्ज

आखिरी बार दिसंबर, 2021 में शुल्क करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ हमें उम्मीद है कि चुनाव के बाद उद्योग 15-17 प्रतिशत शुल्क बढ़ोतरी करेगा।’’

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 11, 2024 15:06 IST, Updated : Apr 11, 2024 15:06 IST
Mobile Recharge
Photo:FILE मोबाइल रिचार्ज

आम चुनाव का रिजल्ट 4 जून को घोषित किया जाएगा। उसके बाद आपका मोबाइल बिल रिचार्ज का शुल्क बढ़ेगा। दरअसल, आम चुनाव के बाद दूरसंचार कंपनियां रिचार्ज शुल्क में 15-17 प्रतिशत शुल्क की बढ़ोतरी कर सकती है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। देश में 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में आम चुनाव होंगे। चार जून को मतगणना की जाएगी। एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में शुल्क वृद्धि ‘‘आसन्न’’ है और भारती एयरटेल को इसका सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ हमें उम्मीद है कि चुनाव के बाद उद्योग 15-17 प्रतिशत शुल्क बढ़ोतरी करेगा।’’ 

दिसंबर, 2021 के बाद नहीं हुई बढ़ोतरी 

आखिरी बार दिसंबर, 2021 में शुल्क करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी के लिए प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) का खाका पेश करते हुए ‘ब्रोकरेज नोट’ में कहा गया कि भारती का मौजूदा एआरपीयू 208 रुपये वित्त वर्ष 2026-27 के अंत तक 286 रुपये तक पहुंचने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ हमें उम्मीद है कि भारती एयरटेल का ग्राहक आधार प्रति वर्ष करीब दो प्रतिशत की दर से बढ़ेगा, जबकि उद्योग में प्रति वर्ष एक प्रतिशत की वृद्धि होगी।’’ 

वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी 

इसमें ग्राहक आधार पर कहा गया, ‘‘ वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी सितंबर, 2018 के 37.2 प्रतिशत से घटकर दिसंबर, 2023 में करीब आधी यानी 19.3 प्रतिशत रह गई है। भारती की बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 29.4 प्रतिशत से बढ़कर 33 प्रतिशत हो गई है। जियो की बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 21.6 प्रतिशत से बढ़कर 39.7 प्रतिशत हो गई है।’’ 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement