Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. CBDT के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार आईआरएस अधिकारी संगीता सिंह को सौंपा गया

CBDT के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार आईआरएस अधिकारी संगीता सिंह को सौंपा गया

सीबीडीटी में चेयरमैन के अलावा छह सदस्य होते हैं। सभी सदस्य विशेष सचिव के स्तर के होते हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 01, 2022 16:01 IST
Sangeeta Singh
Photo:FILE

Sangeeta Singh

Highlights

  • संगीता सिंह तीन महीने या नियमित चेयरमैन की नियुक्ति तक पद पर रहेंगी
  • उनके पास सीबीडीटी में सदस्य (करदाता सेवाओं) का अतिरिक्त प्रभार भी है
  • आयकर कैडर की 1986 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं संगीता सिंह

CBDT के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी संगीता सिंह को सौंपा गया है। जे बी महापात्र 30 अप्रैल को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) प्रमुख पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं, जिसके बाद संगीता सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वित्त मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आदेश के अनुसार, आयकर कैडर की 1986 बैच की आईआरएस अधिकारी संगीता सिंह तीन महीने या नियमित चेयरमैन की नियुक्ति, जो भी पहले हो, तक सीबीडीटी के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगी। फिलहाल सिंह सीबीडीटी में सदस्य (आयकर और राजस्व) हैं। इसके अलावा उनके पास सीबीडीटी में सदस्य (करदाता सेवाओं) का अतिरिक्त प्रभार भी है।

 

छह सदस्य होते हैं चेयरमैन के अलावा

सीबीडीटी में चेयरमैन के अलावा छह सदस्य होते हैं। सभी सदस्य विशेष सचिव के स्तर के होते हैं। यह आयकर विभाग का प्रशासनिक निकाय है। फिलहाल सीबीडीटी में पांच सदस्य हैं। सबसे वरिष्ठ सदस्य 1985 बैच की आईआरएस अधिकारी अनुजा सारंगी है। 1985 बैच के आईआरएस अधिकारी महापात्र शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। महापात्र को पिछले साल सितंबर में सीबीडीटी का पूर्णकालिक चेयरमैन नियुक्त किया गया था। हालांकि, वह 31 मई, 2021 से चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement