Friday, September 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Adani Power करने जा रही बड़ी डील, 4,101 करोड़ रुपये में Lanco Amarkantak को खरीदेगी, मिल गई NOD

Adani Power करने जा रही बड़ी डील, 4,101 करोड़ रुपये में Lanco Amarkantak को खरीदेगी, मिल गई NOD

Adani Power एलएपीएल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण एनसीएलटी का अनुमोदन मिलने की तारीख से 60 दिनों के भीतर 20 अक्टूबर, 2024 तक पूरा किया जाना है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published on: August 22, 2024 23:11 IST
अडानी ग्रुप न्यूज- India TV Paisa
Photo:FILE अडानी ग्रुप न्यूज

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने 4,101 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान कर लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड (LAPL) का अधिग्रहण करने की योजना को मंजूरी दे दी है। अडानी पावर ने बीएसई को दी एक सूचना में कहा कि लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड इस समय ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता के तहत कर्ज समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है। उसके अधिग्रहण के लिए अडानी पावर ने अपनी समाधान योजना पेश की थी। कंपनी ने कहा कि एनसीएलटी की हैदराबाद पीठ से स्वीकृत अधिग्रहण समाधान योजना के तहत उल्लेखित पूर्ववर्ती शर्तों को संतुष्टि के अधीन होगा।

100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी अडानी पावर

अडानी पावर इस योजना के तहत नकद विचार के लिए एलएपीएल में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण एनसीएलटी का अनुमोदन मिलने की तारीख से 60 दिनों के भीतर 20 अक्टूबर, 2024 तक पूरा किया जाना है। एलएपीएल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का संचालन करती है। इस अधिग्रहण के बाद अडानी पावर की संयुक्त परिचालन बिजली उत्पादन क्षमता बढ़कर 15,850 मेगावाट हो जाएगी।

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

अडानी पावर लिमिटेड का शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी पावर का शेयर गुरुवार को 3.04 फीसदी या 21.10 रुपये की गिरावट के साथ 673.85 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 896.75 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 289.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,59,899.83 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement