Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडाणी पावर ने इस कंपनी को दिया 510 करोड़ रुपये का ठेका, जोरदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर

अडाणी पावर ने इस कंपनी को दिया 510 करोड़ रुपये का ठेका, जोरदार तेजी के साथ बंद हुए शेयर

शुक्रवार को पावर मैक प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 1.94 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली। गुरुवार को 2779.10 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बड़े उछाल के साथ 2841.95 रुपये के भाव पर खुले थे। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 8956.90 करोड़ रुपये है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Nov 29, 2024 16:31 IST, Updated : Nov 29, 2024 16:31 IST
पावर मैक प्रोजेक्ट्स के शेयरों में दिखी जोरदार तेजी- India TV Paisa
Photo:REUTERS पावर मैक प्रोजेक्ट्स के शेयरों में दिखी जोरदार तेजी

पावर मैक प्रोजेक्ट्स को मैकेनिकल कंस्ट्रक्शन के लिए अडाणी पावर से 510 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। पावर मैक प्रोजेक्ट्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि छत्तीसगढ़ में अडाणी पावर के एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट में मैकेनिकल कंस्ट्रक्शन का काम किया जाना है। पावर मैक प्रोजेक्ट्स ने कहा, “कंपनी को अडाणी पावर लिमिटेड से 510 करोड़ रुपये (बिना जीएसटी) का ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर रायपुर में 800-800 मेगावाट की दो यूनिट्स वाली अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के दूसरे फेज के लिए मैकेनिकल कंस्ट्रक्शन कामों के लिए है।” कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य इस प्रोजेक्ट को 34 महीने में पूरा करना है।

पावर मैक प्रोजेक्ट्स के शेयरों में दिखी जोरदार तेजी

बताते चलें कि शुक्रवार को पावर मैक प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 1.94 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली। गुरुवार को 2779.10 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बड़े उछाल के साथ 2841.95 रुपये के भाव पर खुले थे। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 2763.90 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 2862.20 रुपये के इंट्राडे हाई तक का सफर तय किया और आखिर में 53.90 रुपये की बढ़त के साथ 2833.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। पावर मैक प्रोजेक्ट्स के शेयरों का 52 वीक हाई 3725.00 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 8956.90 करोड़ रुपये है।

1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए अडाणी पावर के शेयर

वहीं दूसरी ओर, आज अडाणी पावर के शेयरों में 1.01 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को 560.20 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज तेजी के साथ 563.40 रुपये के भाव पर खुले थे। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 542.45 रुपये के इंट्राडे लो से 587.70 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे और अंत में 5.65 रुपये के नुकसान के साथ 554.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। अडाणी पावर के शेयरों का 52 वीक हाई 896.75 रुपये है। इसका सीधा मतलब ये है कि कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। अडाणी ग्रुप की पावर कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,13,886.55 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement