Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Adani Group छत्तीसगढ़ में करेगा 75,000 करोड़ रुपये का निवेश, इन सेक्टर्स में पैदा होंगे नए रोजगार

Adani Group छत्तीसगढ़ में करेगा 75,000 करोड़ रुपये का निवेश, इन सेक्टर्स में पैदा होंगे नए रोजगार

Adani Investment in Chhattisgarh : अडानी फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत घोषणा की है कि वह अगले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Jan 12, 2025 14:06 IST, Updated : Jan 12, 2025 14:08 IST
अडानी ग्रुप न्यूज
Photo:FILE अडानी ग्रुप न्यूज

अडानी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में बड़े निवेश की घोषणा की है। ग्रुप राज्य में कई सेक्टर्स के अंदर 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बैठक में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने इस निवेश की घोषणा की। अडानी ने कहा कि रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में ग्रुप के पावर प्लांट का विस्तार करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल पावर जेनरेशन कैपेसिटी में 6,120 मेगावाट का इजाफा होगा।

अडानी फाउंडेशन 10,000 करोड़ करेगा निवेश

गौतम अडानी ने राज्य में ग्रुप के सीमेंट प्लांट्स के विस्तार और डेवलपमेंट के लिए 5000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है। इसके अलावा, अडानी फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत घोषणा की है कि वह अगले चार वर्षों में छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह पहल न केवल छत्तीसगढ़ के नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगी, बल्कि राज्य को सामाजिक प्रगति के लिए एक नई दिशा भी देगी।

डेटा सेंटर की स्थापना पर भी हुई चर्चा

इस बैठक में छत्तीसगढ़ में रक्षा उपकरणों के निर्माण के साथ ही डेटा सेंटर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना पर भी चर्चा हुई। यह पहल राज्य को रक्षा और तकनीकी विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। अडानी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति को विशेष रूप से सराहा है, जो निवेशकों के लिए अत्यधिक अनुकूल है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह नीति राज्य में बड़े निवेशकों को आकर्षित कर रही है और छत्तीसगढ़ को एक नए औद्योगिक और सामाजिक युग में प्रवेश दिलाने में सहायक होगी। अडानी ग्रुप के इस निवेश से राज्य में बड़ी मात्रा में रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement