Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Adani Group राजस्थान में ₹7.5 लाख करोड़ करेगा निवेश, करण अदानी ने जानें और क्या कहा

Adani Group राजस्थान में ₹7.5 लाख करोड़ करेगा निवेश, करण अदानी ने जानें और क्या कहा

#RajasthanGlobalInvestmentSummit2024 के दौरान करण अदानी ने आगे कहा कि ऊर्जा के अलावा, राजस्थान भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनने की हमारी महत्वाकांक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। हम राज्य में प्रति वर्ष 6 मिलियन टन की अतिरिक्त क्षमता बनाने के लिए 4 नए सीमेंट संयंत्र स्थापित करेंगे।

Written By : Nirnay Kapoor Edited By : Sourabha Suman Updated : December 09, 2024 17:09 IST
अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के एमडी करण अदानी।
Photo:ANI अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के एमडी करण अदानी।

अदानी ग्रुप राजस्थान में कई सेक्टर में ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक का निवेश करेगा। इसमें से 50 प्रतिशत राशि का निवेश तो अगले पांच साल में किया जाएगा। जयपुर में सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के एमडी करण अदानी ने इस बात की घोषणा की। अदानी ने कहा कि हम राजस्थान में दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत हरित ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की योजना बना रहे हैं जिसमें 100 गीगावाट अक्षय ऊर्जा, 2 मिलियन टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट पंप हाइड्रो स्टोरेज शामिल है। ये निवेश राजस्थान को हरित नौकरियों के नखलिस्तान में बदल देंगे।

राजस्थान को देंगे सुविधाएं और उद्योग

#RajasthanGlobalInvestmentSummit2024 के दौरान करण अदानी ने आगे कहा कि ऊर्जा के अलावा, राजस्थान भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनने की हमारी महत्वाकांक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। हम राज्य में प्रति वर्ष 6 मिलियन टन की अतिरिक्त क्षमता बनाने के लिए 4 नए सीमेंट संयंत्र स्थापित करेंगे। कार्यक्रम में बोलते हुए करण अदानी ने आगे कहा कि ऊर्जा के अलावा, राजस्थान भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बनने की हमारी महत्वाकांक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। हम राज्य में प्रति वर्ष 6 मिलियन टन की अतिरिक्त क्षमता बनाने के लिए 4 नए सीमेंट संयंत्र स्थापित करेंगे। इसके अलावा, दूसरे निवेशों की भी योजना बनाई गई है, जैसे जयपुर एयरपोर्ट पर विश्व स्तरीय सुविधा विकसित करना, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और आईसीडी, जो राजस्थान के लिए आपकी परिवर्तनकारी योजनाओं में सहायक होंगे।

पीएम मोदी की सराहना की

करण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि आप उम्मीद का प्रतिनिधित्व करते हैं। आप आकांक्षा का प्रतिनिधित्व करते हैं। आज, भारत भर के परिवार सपने देखने में सक्षम महसूस करते हैं। आपके नेतृत्व में, दुनिया अब भारत को एक उभरती हुई शक्ति के रूप में नहीं देखती; यह हमें ग्लोबल साउथ के लीडर के तौर पर देखती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लीडरशिप का ही असर है कि आज देश में 250 मिलियन लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं।

इकोनॉमी काफी मजबूत हुई

पीएम मोदी की लीडरशिप क्षमता की सराहना करते हुए अदानी ने कहा कि भारत ने आजादी के 66 वर्षों में 1.85 खरब डॉलर का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) बनाया है। जबकि पिछले दशक में यह संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है। इकोनॉमी में निवेश की बात की जाए तो भारत ने 1947 में अपनी स्वतंत्रता के बाद से अपने पूरे इतिहास में अपनी अर्थव्यवस्था में 6 खरब डॉलर का निवेश किया है। जबकि, पीएम मोदी के सिर्फ 10 सालों में, भारत ने पहले ही 8 खरब डॉलर जुटाए और निवेश किए हैं।

अदानी कृष्णपटनम पोर्ट को मिला ये परमिशन

केंद्र ने मेसर्स अदानी कृष्णपटनम पोर्ट लिमिटेड को 'सार्वजनिक हित' में समुद्र के रास्ते भारत में पेट्रोलियम आयात करने की अनुमति दी है। इस बारे में सोमवार को एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। यह 6 दिसंबर को जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह परमिशन 1 मार्च 2026 तक के लिए दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement