दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले अडाणी ग्रुप ओरिएंट सीमेंट को खरीदने जा रहा है। ग्रुप ने मंगलवार को अपने एक्सपेंशन प्लान के तहत सीके बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन पर अधिग्रहण करने की घोषणा की। अडाणी सीमेंट की सीमेंट और कंस्ट्रक्शन मटेरियल कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने 395.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
सालाना 1.66 करोड़ टन बढ़ जाएगी अंबुजा की कैपेसिटी
अंबुजा सीमेंट और ओरिएंट सीमेंट के एक जॉइंट स्टेटमेंट के अनुसार, इसकी स्टेप डाउन यूनिट ''अंबुजा अपने मौजूदा प्रोमोटरों और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डरों से ओरिएंट सीमेंट के 46.8 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी।'' इसमें कहा गया है कि अधिग्रहण की पूरी फंडिंग इंटरनल सोर्स से किया जाएगा। बताते चलें कि अडाणी सीमेंट की कैपेसिटी इस डील के बाद से सालाना 1.66 करोड़ टन बढ़ जाएगी। अडाणी सीमेंट इस सेक्टर में अंबुजा सीमेंट्स के जरिए परिचालन करता है।
इन बिजनेस पर फोकस करना चाहता है सीके बिड़ला ग्रुप
सीके बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन सीके बिड़ला ने कहा, ''सीके बिड़ला ग्रुप कंज्यूमर सेंट्रिक, टेक्नोलॉजी ऑपरेटेड और सर्विस बेस्ड बिजनेस पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए लगातार पूंजी का पुनर्वितरण कर रहा है। मुझे ओरिएंट सीमेंट को प्रीमियम ब्रांड बनाने और अपने ऑपरेशन्स वाले सेक्टरों में लीडिंग मार्केट शेयर बनाए रखने के प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड पर गर्व है। हमें भरोसा है कि सीमेंट और बुनियादी ढांचे पर अपने मजबूत फोकस के साथ, अडाणी ग्रुप हमारे लोगों और स्टेकहोल्डरों के लिए ओरिएंट सीमेंट में विकास को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श नया मालिक है।''
अंबुजा सीमेंट के मार्केट शेयर में होगी 2% की बढ़ोतरी
ओरिएंट सीमेंट का अधिग्रहण पूरा होने के बाद अंबुजा सीमेंट वित्त वर्ष 2025 में 100n MTPA सीमेंट क्षमता तक पहुंचने के लिए तैयार है। इस अधिग्रहण से अडाणी सीमेंट को मुख्य बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने और भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी में 2% की अहम बढ़ोतरी करने में मदद मिलेगी।