Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अडानी ग्रुप का शेयर खरीदने वाले घबराएं या निश्चित रहें? कर्ज वाली बात पर कंपनी ने जारी किया अपना बयान

अडानी ग्रुप का शेयर खरीदने वाले घबराएं या निश्चित रहें? कर्ज वाली बात पर कंपनी ने जारी किया अपना बयान

Adani Group Share News: अडानी ग्रुप में निवेश करने वालों के ये खबर पढ़नी चाहिए। बता दें कि आज अडानी ग्रुप के कुछ शेयर में रिकॉर्ड उछाल देखी गई है। अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के शेयर जबरदस्त बढ़त दर्ज किए हैं, जबकि कुछ शेयर में नुकसान भी देखने को मिला है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Mar 29, 2023 18:56 IST, Updated : Mar 29, 2023 18:57 IST
Adani Group share buyers
Photo:FILE अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी

Adani Group News: शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे अडाणी समूह ने प्रवर्तक स्तर पर शेयर गिरवी रखकर लिए गए 2.15 अरब डॉलर के समूचे कर्ज के भुगतान का दावा करते हुए कहा है कि सिर्फ परिचालन वाली कंपनी के स्तर पर लिया गया कर्ज ही बकाया है। अडाणी समूह ने शेयरों के एवज में लिए गए 2.15 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान नहीं किए जाने की खबरों को आधारहीन एवं जानबूझकर की गई शरारत बताते हुए खारिज कर दिया है। समूह ने बयान में कहा कि अडाणी ने 12 मार्च की घोषणा के अनुरूप शेयरों के एवज में लिए गए 2.15 अरब डॉलर के समूचे कर्ज को चुका दिया है। इन कर्जों के लिए गिरवी रखे गए सारे शेयर छुड़ा लिए गए हैं। प्रवर्तकों के स्तर पर लिए गए सारे शेयर-समर्थित कर्ज चुका दिए गए हैं जबकि परिचालन कंपनियों द्वारा शेयर गिरवी रखकर लिया गया कर्ज बाकी है। 

जानिए क्या कहा है ग्रुप ने

बयान के मुताबिक, इस भुगतान के बाद अडाणी ग्रीन, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी एंटरप्राइजेज के गिरवी रखे गए शेयरों में खासी गिरावट आई है और सिर्फ परिचालक कंपनियों की तरफ से गिरवी रखे गए शेयरों का भुगतान ही बकाया है। परिचालन कंपनियों के कर्ज उनकी मौजूदा ऋण संरचना का हिस्सा हैं और गत 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद किसी भी परिचालन इकाई ने कोई नया कर्ज नहीं लिया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अडाणी समूह पर वित्तीय धांधली और शेयरों में हेराफेरी के आरोप लगाए गए थे। अडाणी समूह की तरफ से यह बयान शेयर बाजारों को दी गई सूचनाओं के आधार पर जारी मीडिया रिपोर्ट के बाद आया है। इन खबरों में कहा गया था कि प्रवर्तकों के गिरवी रखे गए शेयरों के बड़े हिस्से को बैंकों ने अभी जारी नहीं किया है। इससे बकाया कर्ज को न चुकाने के संकेत मिलते हैं। 

12 मार्च को कही थी ये बात

अडाणी समूह ने 12 मार्च को कहा था कि उसने शेयर गिरवी रखकर लिये गये 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटा दिया है। उसने कहा था कि ये कर्ज 31 मार्च 2023 की समयसीमा से पहले लौटाये गये हैं। आज अडानी ग्रुप के कुछ शेयर में रिकॉर्ड उछाल देखी गई है। अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट के शेयर जबरदस्त बढ़त दर्ज किए हैं, जबकि कुछ शेयर में नुकसान भी देखने को मिला है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement