अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को तेजी रही। अमेरिका की ब्रोकरेज कंपनी जेफरीज की अडाणी एंटरप्राइजेज सहित समूह की चार कंपनियों के शेयर खरीदने की सिफारिश से इसकी सूचीबद्ध कंपनियों को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शुक्रवार को 84,122 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ अडाणी समूह का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 17.88 लाख करोड़ रुपये हो गया। जेफरीज ने कहा कि अडाणी समूह ने बीते वित्त वर्ष में 55 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है। अडाणी समूह विस्तार की होड़ में वापस आ गया है और अगले दशक में 90 अरब डालर के पूंजीगत व्यय पर नजर टिकाये हुए है।
मार्केट कैप में क्यों आया उछाल
अडाणी ग्रुप के मार्केट कैप में उछाल की वजह ग्रुप कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। शुक्रवार को बीएसई पर अडाणी टोटल गैस का शेयर 8.70 फीसदी उछलकर 1,039.15 रुपये पर बंद हुआ। अडाणी पावर 8.37 फीसदी चढ़कर 756.65 रुपये और एनडीटीवी 7.80 फीसदी चढ़कर 248 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा, अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 6.84 फीसदी बढ़कर 3,411.45 रुपये पर पहुंच गया। समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने 24,891.93 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 3.88 लाख करोड़ रुपये हो गया। अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का शेयर 3.93 फीसदी चढ़कर 1,437.70 रुपये पर बंद हुआ। एपीएसईजेड का बाजार मूल्यांकन 11,729.56 करोड़ रुपये बढ़कर 3.10 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, समूह के अन्य शेयरों में भी खरीदारी देखी गई।
दार एस सलाम पोर्ट के संचालन के लिए समझौता
अडाणी इंटरनेशनल पोर्ट्स होल्डिंग्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया में दार एस सलाम पोर्ट पर कंटेनर टर्मिनल 2 (सीटी2) के संचालन और प्रबंधन के लिए तंजानिया पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 30 साल के लिए एक समझौता किया है। अडाणी इंटरनेशनल पोर्ट्स होल्डिंग्स अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। एपीएसईज़ेड के प्रबंध निदेशक करण अडाणी ने कहा, "दार एस सलाम पोर्ट पर कंटेनर टर्मिनल 2 के लिए रियायत पर हस्ताक्षर एपीएसईज़ेड की 2030 तक वैश्विक स्तर पर सबसे बड़े बंदरगाह संचालकों में से एक बनने की महत्वाकांक्षा के अनुरूप है।"