उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के परिवार ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में अतिरिक्त 8,339 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 70.3 फीसदी हो गई। इस कदम से सीमेंट कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अडानी परिवार ने इससे पहले 18 अक्टूबर 2022 को कंपनी में 5,000 करोड़ रुपये और 28 मार्च 2024 को 6,661 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इस नवीनतम निवेश के साथ उसने 20,000 करोड़ रुपये की योजना पूरी कर ली है।
20,000 करोड़ का हुआ कुल निवेश
बयान में कहा गया, ‘कंपनी के प्रमोटर अडानी परिवार ने कंपनी में 8,339 करोड़ रुपये का निवेश करके वारंट कार्यक्रम का पूर्ण अभिदान हासिल कर लिया है। कुल निवेश 20,000 करोड़ रुपये का हुआ है।’’ नवीनतम निवेश से अडानी परिवार की अंबुजा सीमेंट में हिस्सेदारी 3.6 फीसदी बढ़ गई है। कुल मिलाकर अंबुजा सीमेंट में इसकी हिस्सेदारी 63.2 प्रतिशत से बढ़कर अब 70.3 प्रतिशत हो गई है। अडानी ग्रुप ने साल 2022 में स्विस कंपनी होल्सिम से अंबुजा और एसीसी को खरीदने के लिए 10.5 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे करके सीमेंट सेक्टर में प्रवेश किया था।
ग्रोथ में काम आएगा पैसा
अंबुजा सीमेंट्स लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अजय कपूर ने कहा, ‘‘हम अंबुजा में अडानी परिवार के 20,000 करोड़ रुपये के प्रारंभिक निवेश के पूरा होने की घोषणा करते उत्साहित हैं। यह निवेश अंबुजा को तेजी से विकास के लिए पूंजी के साथ बही-खाते के स्तर पर मजबूती प्रदान करता है।’’ बार्कलेज बैंक पीएलसी, एमयूएफजी बैंक, मिजुहो बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने इस लेनदेन के लिए सलाहकार के रूप में काम किया है।
1,22,514.31 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप
अंबुजा सीमेंट का शेयर मंगलवार को 1.68 फीसदी या 10.20 रुपये की बढ़त के साथ 617 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 640.95 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 373.30 रुपये है। मंगलवार को बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,22,514.31 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।